11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय से हार्डकोर नक्सली राज कुमार कोड़ा गिरफ्तार, अर्जुन कोड़ा दस्ते का था सदस्य

लखीसराय से एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली राज कुमार कोड़ा को गिरफ्तार किया है. राज कुमार कोड़ा के पिता बृहस्पति कोड़ा भी हार्डकोर नक्सली है.

लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के सतघरबा से एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली राज कुमार कोड़ा को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी करके राज कुमार कोड़ा को पकड़ा गया है. राजकुमार कोड़ा काफी कुख्यात एवं हार्डकोर नक्सली माना जाता है और इसपर कई मामले भी दर्ज है.

राज कुमार कोड़ा के पिता बृहस्पति कोड़ा भी हार्डकोर नक्सली है. और दोनों पिता पुत्र कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा दस्ते के सदस्य रहे है. राज कुमार कोड़ा कांड संख्या 133/21 अमरासनी कोल गोलीबारी कांड का आरोपी है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय से इसे गिरफ्तार किया है.

इससे पहले सोमवार को जमुई में बिहार के पाँच हार्डकोरा नक्सली ने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में बालेश्वर कोडा, नागेश्वर कोडा और अर्जुन कोड़ा सामील थे. इसके साथ ही अर्जुन कोडा की पत्नी व तीन अन्य लोगों ने भी सरेंडर किया था.

जिन हार्डकोर नक्सली ने सरेंडर किया है उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी. जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा में सीआरपीएफ ने कैंप लगाया था जो की सही साबित हो गया और महज 4 महीने में ही उक्त कैंप के जरिए पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल गई.

Also Read: Bihar: जमुई में नक्सलियों की मांद में CRPF ने लगाया कैंप, जानिये कैसे 4 महीने में ही मिल गयी बड़ी सफलता

गौरतलब है कि जमुई जिला नक्सल प्रभावित रहा है तथा 90 के दशक में यहां बहुत बड़ी-बड़ी नक्सल घटनाएं होती रही हैं. इसके बाद जिले में अर्धसैनिक बलों की प्रति नियुक्ति की गई तथा एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा आदि के जवानों को यहां लगाया गया. इन 10 सालों में नक्सल संगठन को कमजोर करने में पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें