पटना. देश में जाली नोटों का एक बड़ा नेटवर्क चलाने वाले आजमगढ़ के सुल्तान खान को रेल पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी की एसआइटी टीम ने बक्सर स्टेशन के पास स्थित एक ट्रेन से गिरफ्तार किया है. सुल्तान खान यूपी के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बुधवार को पटना के रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
रेल एसपी ने बताया कि सुल्तान के अन्य तीन साथी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उसके एक बैंक अकाउंट में 44 लाख रुपये जमा मिले, जिसे फ्रीज करा दिया गया है. इसका कनेक्शन बिहार और यूपी के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों के लोगों से है. यहां तक कि नेपाल भी वह कई बार आ-जा चुका है. सुल्तान जाली नोटों का बड़ा सौदागर है. इसका धंधा नोट को डबल करने के नाम पर चलाता है.
रेल एसपी ने बताया कि पोपलानी और सुल्तान को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी. दरअसल दोनों का संबंध जाली नोटो के कारोबार से रहा है. आशंका है कि पटना से वह 55 लाख रुपये के जाली नोट की खेप को लेकर ही मगध एक्सप्रेस से नयी दिल्ली जा रहा था. रेल एसपी के अनुसार जब उस बैग को बरामद किया गया, तो वह खाली था. जाली नोट का धंधा करने के मामले में पारस कुमार पोपलानी की गिरफ्तारी भी हो गयी. पटना के सुल्तान जमाल रोड के होटल विक्की में ठहरता था. एक-एक महीने के लिए कमरा बुक करता था. होटल से ही वह नकली नोट के धंधे को डबलिंग के नाम चलाता था.
चंड़ीगढ़ के पारस कुमार पोपलानी से मगध एक्सप्रेस में बक्सर आरपीएफ के दो जवान जांच के नाम पर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे. घटना आठ मार्च की है. पोपलानी पटना से नयी दिल्ली जा रह थे. पोपलानी इसकी शिकायत नयी दिल्ली पहुंचने के बाद की थी. उन्होंने ट्वीट कर रेल मंत्रालय को भी बताया. इसके बाद रेल मंत्रालय ने संज्ञान लिया, जिसके बाद पटना रेल पुलिस ने आठ सदस्यीय एसआइटी बनाकर जांच की.
Also Read: Corona Virus: पटना में मिले 25 नये कोरोना संक्रमित, राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 105
टीम ने सबसे पहले पोपलानी का कैश से भरा बैग उतारने वाले आरपीएफ के दोनों जवानों प्रेम व कमेंद्र को गिरफ्तार किया था. दोनों ने पूछताछ में बताया था कि सुल्तान से पोपलानी का कैश वाला बैग उतारने के लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिले थे. फिर इन दोनों का साथ देने वाले अथमलगोला के जितेंद्र कुमार व गर्दनीबाग के उमेश कुमार सिंह उर्फ मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार सुल्तान पर अकेले आजमगढ़ जिले में ही हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत 12 से अधिक क्रिमिनल केस दर्ज हैं. आजमगढ़ में वह एक बड़ा होटल और मैरेज हॉल बनवा रहा है. इसने एक घर पटना के राजीव नगर में भी बनवा रखा है. यहां इसकी पत्नी रहती है. पहले इसका यहां आना-जाना भी था. फिलहाल पत्नी को इसने तलाक दे रखा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE