‘Agnipath‘ Scheme: केंद्र सरकार की बहुमुखी योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस बीच पत्रकारों को इस योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इच्छुक युवाओं को इस योजना के तहत चार साल के लिए देश की सेना के साथ जुड़ने का मौका दिया जाएगा. चार साल तक सेना के साथ जुड़ने के बाद वे दूसरे क्षेत्र में रोजगार भी बना सकेंगे हैं. वहीं, चयनित अग्निवीरों में से 25 फीसदी युवाओं को सेना में काम करने का अवसर दिया जाएगा. इस दौरान उनका पैकेज रेगुलर जवानों के पैकेज से अधिक होगा.
लखनऊ कैंटोनमेंट की एमजी मार्ग स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लेफ्टीनेंट जनरल योगेंद्र ढिमरी ने कहा कि ‘अग्निपथ’/Agnipath Scheme एक बहुप्रतिक्षित योजना है. इस पर काफी समय तक मंथन-चिंतन किया गया. इसकी नीति को तय करते समय यह देखा जा रहा था कि कोई युवाओं का चयन कितने समय के लिए किया जाए. ऐसे में चार साल का सुझाव सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाकर देश की सेना से जुड़ने के लिए युवाओं की उम्र 17 से 21 साल निर्धारित की गई है. ऐसा करने से वे युवा अपनी इच्छानुसार रोजगार का चयन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. वहीं, एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन चार सालों में अग्निवीरों को 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी, रेगुलर जवानों के वेतन से इनकी सैलरी ज्यादा होगी, इन्हें 4 साल के कार्यकाल में पढ़ाई करने का भी अवसर दिया जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…