16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solo Trip Destinations For Women: देश की ये जगह हैं सबसे बेस्ट और शानदार सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन, जानें

Solo Trip destinations For Women:सोलो ट्रैवल आपको न केवल खुद से मिलने का मौका देता है बल्कि सीखने का एक बेहतरीन अनुभव भी साथ लाता है. यदि आप एक महिला हैं और देश में बेस्ट, सुरक्षित सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में सर्च कर रही हैं तो यहां जरूर चेक करें.

Solo Trip Destinations For Women: सोलो ट्रिप वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. खास कर महिलाओं के बीच यह ट्रेंड इन दिनों खूब देखा जा रहा है. महिला हो या पुरुष सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन सेलेक्ट करते वक्त सुरक्षा सबसे अहम है. यदि आप भी सोलो ट्रैवलिंग के दीवाने हैं तो अपने देश की इन सुरक्षित और बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में जरूर जान लें.

पांडिचेरी सुंदर शांत शहरों में से एक

तमिलनाडु के सबसे सुंदर शांत शहरों में से एक है पांडिचेरी (Pondicherry). सोलो एक्सपीरिएंस के लिए, आप यहां किराए पर साइकिल लें और फिर शहर को एक्सप्लोर करें. यहां आप शानदार चर्चों की यात्रा कर सकते हैं, समुद्र तट पर टहल सकते हैं या ऑरोविले जा सकते हैं. यहां कुछ बेहतरीन कैफे और पब भी हैं.

वर्कला स्वच्छ, शांत समुद्र तटों वाली अनोखी जगह

समुद्र तट पर जाना चाहते हैं लेकिन गोवा नहीं तो कोई चिंता नहीं, इसका एक ऑफबीट विकल्प है. त्रिवेंद्रम में स्थित वर्कला (Varkala), यह केरल (Kerala) में एक छिपा हुआ रत्न है. यह जगह बेहतरीन मार्केट, एक अच्छे भोजन, कैफे और स्वच्छ, शांत समुद्र तटों वाला है. एक अकेली महिला पर्यटक के रूप में आपके लिए यह जगह बेहतरीन है.

शिलांग की गहरी घाटियां, प्राचीन झरने

मेघालय राज्य में बसे शिलांग (Shillong) में भरपूर गहरी घाटियां, प्राचीन झरने और मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. यहां गर्मजोशी भरा आतिथ्य आपको इस स्थान की ओर बार-बार आकर्षित करेगा. शिलांग में जातीय जनजातियां हैं जो मूल जड़ों को जीवित रखती हैं. इसे सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक के रूप में गिना जा सकता है.

हम्पी ऐतिहासिक विरासत वाला स्थान

कर्नाटक में हम्पी (Hampi) ऐतिहासिक विरासत वाला स्थान है. यह यूनेस्को विरासत स्थल एक समय में सबसे बड़ी और सबसे समृद्ध मानव बस्ती कहा जाता था. यह विजयनगर साम्राज्य की अनूठी वास्तुकला और बीते युग से भारतीय संस्कृति और इतिहास का एक हिस्सा भी प्रदर्शित करता है. यह जगह कम खर्चीला भी है.

Also Read: Rainbow Diet: रेनबो डाइट क्या है? ऐसे तैयार करें हेल्दी न्यूट्रिशियस कलरफुल डाइट प्लेट, जानें
गंगटोक का लुभावना सूर्योदय

सिक्किम के गंगटोक (Gangtok) की शानदार सुंदरता के बारे में कहने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. यह लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक, यह समुद्र तल से लगभग 1650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ट्रेकिंग, दर्शनीय स्थलों को देखने और अनोखे व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए यह एक शानदार जगह है. तीस्ता नदी, गणेश टोक, रुमटेक मठ, ताशी आइडियल पर्यटन स्थल हैं. जब आप भोर में उठते हैं, तो बादलों में घिरे पहाड़ों के ऊपर एक लुभावना सूर्योदय देखना अत्यंत आनंददायक है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें