12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी के तोरपा में रोहित सुरीन और रनिया में नेली डहंगा बने प्रमुख, संतोष कर और रेशमा कंडुलना बने उपप्रमुख

खूंटी के तोरपा में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. 17 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में 10 वोट लाकर रोहित सुरीन प्रमुख बने, वहीं उपप्रमुख का चुनाव लॉटरी के माध्यम से हुआ. इसके तहत संतोष कर उपप्रमुख चुने गये.

Jharkhand News: झारखंड पंचायत चुनाव के तहत खूंटी जिला के तोरपा में प्रमुख और उपप्रमुख का चयन हुआ. 17 पंचायत समिति के सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया. सबसे अधिक 10 मत पाकर रोहित सुरीन प्रमुख चुने गये. वहीं, उपप्रमुख का चुनाव लॉटरी के माध्यम से हुआ. जिससे संतोष कर विजयी हुए.

रोहित सुरीन बने प्रमुख

सोमवार को हुए तोरपा प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान राहित सुरीन को 10 वोट मिले. वहीं अन्य प्रत्याशियों में जयमंगल गुड़िया को पांच तथा जयलाल टोपनो को दो मत प्राप्त हुए. वहीं, उपप्रमुख के चुनाव में संतोष कर एवं सोफिया सुल्ताना को सात-सात मत प्राप्त हुए. इसके बाद लॉटरी के माध्यम से प्राप्त मत के आधार पर संतोष कर की जीत हुई. उपप्रमुख पद के अन्य उम्मीदवार पूनम भेंगरा को तीन मत प्राप्त हुए.

निर्वाची पदाधिकारी ने दिलायी शपथ

निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सैयद रिजयाज अहमद ने विजयी प्रत्याशियों की शपथ दिलायी गयी. वहीं, अपने विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों ने भी जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान प्रमुख रोहित सुरीन एवं उपप्रमुख ने समर्थकों के साथ NHPC गेट के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Also Read: Jharkhand News: देवघर जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 14 जून को, जानें पूरा समीकरण

समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास होगा लक्ष्य

नवनिर्वाचित प्रमुख रोहित सुरीन कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का किरण पहुंचना लक्ष्य होगा. समाज के दबे-कुचले लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. वहीं, नवनिर्वाचित उपप्रमुख संतोष कर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास पहली प्राथमिकता होगी. विकास की योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए प्रयास करते रहेंगे.

रनिया प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न

रनिया प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव किया गया. प्रमुख पद पर नेली डहंगा और उप प्रमुख रेशमा कंडुलना चुने गये. प्रखंड कार्यालय सभागार में एसडीओ सैयद रियाज अहमद और एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. वहीं, पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया. प्रमुख पद के लिए दो पंचायत समिति सदस्यों ने उम्मीदवारी पेश किया था. जिसमें नेली डहंगा को पांच और सीमा कंडुलना को दो मत मिला. वहीं, उप प्रमुख पद पर रेशमा कंडुलना निर्विरोध निर्वाचित हुए.

प्रखंड का चहुुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता

प्रमुख चुने जाने के बाद नेली डंहगा ने कहा कि प्रखंड में समानता के साथ काम करेगी. धर्म-जाति की भावना से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करेेगी. प्रखंड के चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. नेली डहंगा इससे पूर्व रनिया में उप प्रमुख पद पर भी रह चुकी हैं. इससे पूर्व एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने रनिया के सभी पंचायत समिति सदस्यों को पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया. जिसके बाद प्रमुख और उपप्रमुख पद के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिला परिषद सदस्य मेनन अनिल वीरेन कंडुलना सहित अन्य लोगों ने नवनिर्वाचित प्रमुख और उपप्रमुख को बधाई दिया है.

Also Read: साइबर क्रिमिनल्स ने गुमला DC का बनाया फेक आइडी, मामला दर्ज, बिजली उपभोक्ताओं को भी भेजे फर्जी मैसेज

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE


रिपोर्ट : खूंटी के तोरपा से सतीश शर्मा और रनिया से भूषण कांसी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें