रांची : राजधानी रांची में हुई हिंसा के बाद स्थिति सामान्य है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में ये बात सामने आयी है कि हिंसा से पहले वासेपुर गैंग नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बना था. फिलहाल पुलिस इस ग्रुप के एडमिन का पता लगाने में जुट गयी है. गौरतलब है कि घटना के बाद से ही राजधानी रांची समेत सभी जिलों की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है.
वहीं दूसरी तरफ रांची शहर के 6 थानों में धारा 144 लागू है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस मामले की जांच के दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें सचिव अमिताभ कौशल व अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर शामिल हैं. जिन्हें हफ्ते भर के अंदर सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि रांची में हिंसा होने से पहले भीड़ जुटाने के लिए वासेपुर गैंग नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बना था. जिसमें घटना के दिन को लेकर सारी योजनाएं साझा की गयी थी. फिलहाल पुलिस इस ग्रुप के एडमिन का पता लगाने में जुट गयी है.
Also Read: रांची में सामान्य हो रही है स्थिति, 6 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा, 1 गिरफ्तार 12 लोग पुलिस हिरासत में
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद राजधानी रांची में शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा शुरू हो गयी थी. उपद्रवियों ने विरोध के नाम पर पहले जुलूस निकाला फिर बाद में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. महौल को गर्म होता देख बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला. भीड़ को हावी होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज और फायरिंग कर दी. इस हिंसा में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद से ही मेन रोड में धारा 144 लागू है. फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए रांची का इंटरनेट ठप कर दिया गया था.
Posted By: Sameer Oraon