25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से कभी नहीं होती धन की कमी, घर में बरसती हैं खुशियां

Vastu Tips: तुलसी के पौधे घर में लगाने से वास्तु संबंधी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. शास्त्रों में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप बताया गया है, यानी जहां तुलसी होती है, वहां हमेशा लक्ष्मी का वास होता है.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा होना बहुत ही सामान्य है. धार्मिक रूप से तुलसी के पौधे को पूज्यनीय माना गया है. वास्तु शास्त्र की बात करें तो इसके अनुसार तुलसी के पौधे घर में लगाने से वास्तु संबंधी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. शास्त्रों में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप बताया गया है, यानी जहां तुलसी होती है, वहां हमेशा लक्ष्मी का वास होता है.

तुलसी से दूर होती है घर की नकारात्मकता

  • तुलसी का पौधा एक अद्भुत औषधीय पौधा भी है. विभिन्न प्राकर की बीमारियों में तुलसी के पत्तों या अर्क का प्रयोग किया जाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है.

  • तुलसी का पौधा घर में आने वाली विपदा को रोकने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा उपाय है.

  • वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे घर परिवार की आर्थिक स्थिति के लिए भी शुभ माने जाते हैं.

  • घर में तुलसी का पौधा रहने से मन को शांति और खुशी मिलती है.

तुलसी का पौधा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • तुलसी का पौधा घर के छत पर नहीं लगाना चाहिए इससे कर्ज की समस्या या आर्थिक परेशानी बनी रहती है.

  • घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. तुलसी का पौधा उत्तर से लेकर ईशान दिशा तक लगाया जा सकता है. तुलसी का पौधा पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं.

  • तुलसी के पौधे पर चिड़िया या कबूतर घोंसला न बनाए इस बात का ध्यान रखना चाहिए, यदि ऐसा होता है तो यह घर में बुरे केतु की ओर ईशारा करता है.

  • बहुत सारे लोग तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगा देते हैं लेकिन यह सही स्थान नहीं है तुलसी के पौधे हमेशा घर के कोने में रखना चाहिए.

  • अगर आप तुलसी के एक से ज्यादा पौधे लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपको 3, 5, 7 ऑड संख्या में इन पौधों को लगाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें