16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज दंगा: मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद के जमींदोज घर के मामले में नया मोड़, दावे में मकान माल‍िक कोई और

जावेद अहमद के वकील केके राय ने एएनआई से कहा, 'हमने इलाहाबाद एचसी में याचिका दायर की है कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर जावेद अहमद का नहीं बल्कि कार्यकर्ता परवीन फातिमा का था. इसे अवैध रूप से गिराया गया था. हम मामले को एससी तक ले जाएंगे. अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए और घर बनाना चाहिए.'

Prayagraj News: प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए दंगे की जांच में पाए गए मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद का आलीशान घर जमींदोज कर दिया गया है. इसके लिए र‍व‍िवार को दिनभर पुल‍िस‍ की कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर की कार्यवाही की गई. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जावेद अहमद के वकील ने मामले को कोर्ट में ले जाने की जानकारी दी है.


वकील ने क्‍या दी दलील 

जावेद अहमद के वकील केके राय ने एएनआई से कहा, ‘हमने इलाहाबाद एचसी में याचिका दायर की है कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर जावेद अहमद का नहीं बल्कि कार्यकर्ता परवीन फातिमा का था. इसे अवैध रूप से गिराया गया था. हम मामले को एससी तक ले जाएंगे. अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए और घर बनाना चाहिए.’ प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर रव‍िवार को बुलडोजर चला. मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. जब अध‍िकारी जावेद के मकान में गए तो अंदर से पीएफआई के झंडे और आपत्‍त‍िजनक साह‍ित्‍य भी म‍िला. अब पुल‍िस इसकी जांच में जुट गई है. उसके मकान के अवैध ह‍िस्‍से का ध्‍वस्‍तीकरण क‍िया गया. इस दौरान जब अध‍िकारी जावेद के मकान में गए तो अंदर से पीएफआई के झंडे और आपत्‍त‍िजनक साह‍ित्‍य भी म‍िला. अब पुल‍िस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें