Amit Shah in Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गुजरात दौरे पर हैं. अपने गृहराज्य गुजरात में अमित शाह (Amit Shah) ने आज ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद के 41वें दीक्षांत समारोह (41st convocation of institute of rural management) में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कहा कि ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना. इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी ज़रूरी है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक गांव का विकास भी नहीं हो सकता है. क्षेत्र का विकास, गांव का विकास होगा तभी संपूर्ण विकास की कल्पना पूरी होंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता. क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है.
Gujarat | The aspect of rural development is to make villages convenient. For this, remote connectivity of villages is necessary. There was no electricity in the village, we gave it to them: Home Minister Amit Shah at 41st convocation program of Institute of rural management pic.twitter.com/MwyzfzHX92
— ANI (@ANI) June 12, 2022
गांव के विकास पर जोर: गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने 8 सालों में व्यक्ति, गांव और क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 8 साल के शासन काल में देश के हर कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाए. पूरे देश में के हर कोने में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया और कर रही है. घरों में बिजली, शौचालय मुहैया कराया गया.
अमित शाह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो देश के लोगों को समृद्धि की ओर ले जाना होगा. यह काम किए बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है. अमित शाह ने कहा कि, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होता, गांव का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संपूर्ण ग्रामीण विकास की परिकल्पना देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया है.
Also Read: गांव के लोगों को योग के लिए करें प्रेरित, पीएम मोदी ने देश की सभी ग्राम पंचायतों को लिखी चिट्ठी