पटना. 15 जून को बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने के पूरे आसार हैं. आइएमडी ने आधिकारिक तौर पर पूर्वानुमान जारी किया है. बिहार में मॉनसून प्रवेश पूर्णिया से होगा. बिहार में मॉनसून 15 के आसपास आता होता है, तो पूरे बिहार में 20 जून तक मॉनसून की झड़ी लगने की संभावना है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार में 15 जून को ऑन सेट होने के आसार हैं.
दरअसल, सिलीगुड़ी में एक हफ्ते से अटके मॉनसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां तेजी से बन रही हैं. इधर, उत्तरी हिस्से में आंधी-पानी का दौर जारी रहेगा. यहां आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवैया चल रही है. हालांकि उत्तर-पूर्वी बिहार में शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई है. दूसरी तरफ दक्षिण बिहार में नये सिरे से लू चलने की आशंका है. शनिवार को बक्सर और औरंगाबाद में हीट वेव दर्ज किया गया. बक्सर और औरंगाबाद प्रदेश में लगातार सबसे गर्म शहर बने हुए हैं.
पंश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैशखवा स्थित एक स्कूल की छत व दीवार आंधी से गिर गयी. जिससे एक दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए बेतिया भेजा गया है. सभी बच्चों के सिर में चोट आयी है. घटना स्कूल के प्रथम तल की बतायी जा रही है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तेज आंधी-तूफान की वजह से यह हादसा हुआ. स्थिति अब सामान्य है.
Also Read: Bihar News: देश को मिले 64 सैन्य अधिकारी, ओटीए में 21वीं पासिंग आउट परेड में नये अफसरों ने ली शपथ
भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के इलाकों में लू का प्रकोप दो दिन तक जारी रहेगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को लू की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE