बिहार में आए दिन साइबर अपराध के नए तरीके देखने को मिल रहे हैं. कभी लॉटरी लगने तो कभी लोन दिलाने के नाम पर आए दिन लोगों से अपराधी रुपये ठग रहें हैं. लेकिन अब इन शातिर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. कुछ दिनों से लखीसराय डीएम के फोटो का व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करके पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो कुछ अधिकारियों ने ठगों के झांसे में आकर रुपये भी ट्रांसफर कर दिए हैं. डीएम के नाम पर सरकारी पदाधिकारियों से ठगी का मामला सामने आने के बाद समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है की पदाधिकारियों के व्हाट्सएप पर एक अनजाने नंबर से मैसेज आया. जिस नंबर से मैसेज आया उसके डीपी में डीएम अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
कुछ अधिकारियों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने कॉलर आईडी पर नंबर चेक किया तो उसमें कुछ और ही नाम नजर आ रहा था. डीएम को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने पदाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा. लेकिन अपराधियों ने कुछ पदाधिकारियों को तो अपना शिकार बना ही लिया. पदाधिकारियों से कितने रुपये की ठगी हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जानकारी जब डीएम कार्यालय को मिली तो हड़कंप मच गया.
डीएम का मामले में कहना है की उन्होंने किसी से भी पैसे की मांग नहीं की है. अगर कोई भी उनके नाम पर ऐसा काम कर रहा है तो उन लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जिला के एसपी से इस मामले में लिखित शिकायत भी की है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE