17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने इंडियन यूथ के लिए शुरू किया Solve for Tomorrow कॉन्टेस्ट

सैमसंग इंडिया ने 'सॉल्व फॉर टुमॉरो' प्रतियोगिता के पहले संस्करण की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि वह देश के युवाओं को आम लोगों की जिंदगी में आमूल-चूल बदलाव लाने वाले नवाचारी विचार पेश करने के लिए आमंत्रित करती है.

Samsung Solve for Tomorrow Contest: उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने भारत के युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण एवं नवोन्मेष प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें उन्हें जमीनी स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए नवाचारी विचारों का खाका पेश करना होगा.

सैमसंग इंडिया ने एक बयान में ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ प्रतियोगिता के पहले संस्करण की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि वह देश के युवाओं को आम लोगों की जिंदगी में आमूल-चूल बदलाव लाने वाले नवाचारी विचार पेश करने के लिए आमंत्रित करती है.

Also Read: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर

इस प्रतियोगिता के पहले साल में शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल और कृषि क्षेत्रों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं को दूर करने वाले नवाचारी विचार आमंत्रित किये गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी भारत के लिए घोषित टिकाऊ विकास लक्ष्यों में इन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी हुई है.

सैमसंग ने बयान में कहा, साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम का अंत तीन राष्ट्रीय विजेताओं के ऐलान के साथ होगा. इन युवाओं के पास एक करोड़ रुपये तक का अनुदान पाने और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने विचार को अगले मुकाम तक ले जाने का मौका होगा.

‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 31 जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं. इस प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थान पर रहने वाली टीमों को सैमसंग इंडिया के कार्यालय, शोध एवं विकास केंद्र और बेंगलुरु स्थित सैमसंग ओपेरा हाउस जाने का मौका भी मिलेगा. वहां पर ये युवा प्रतियोगी सैमसंग के शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों से संवाद भी कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें