Lucknow News: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान उपद्रवियों ने न सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई पुलिसकर्मियों को भी पत्थरबाजी में घायल कर दिया. योगी सरकार ने ऐसे असामाजित तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है. प्रदेश में अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.
ADG क़ानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है. उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है. अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी तथा उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई होगी. सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी.
प्रदेश में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद सबसे उग्र प्रदर्शन प्रयागराज में किया गया, जहां कई पुलिसकर्मियों को भी उपद्रवियों ने घायल कर दिया. प्रयागराज घटना पर SSP अजय कुमार ने बताया कि, घटना में जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा कई और मास्टर माइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया.
उन्होंने बताया कि, थाना खुर्जा बाद और करेली में 29 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद हैं. इनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनपर गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि, कल लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके क्रम में हमने 4 FIR दर्ज की है. 54 लोग गिरफ़्तार हुए हैं. कई धाराएं लगाई गई हैं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बगैर इजाजत प्रदर्शन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा.