Jharkhand Weather News: गुमला में शुक्रवार की दोपहर को तेज आंधी तूफान चला. भारी बारिश हुई. वज्रपात भी हुआ. वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन पशुओं की जान चली गयी. दर्जनों घर पर पेड़ गिरने व छत उड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया. जगह-जगह पर मुख्य सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित रहा. लोगों को भारी नुकसान हुआ है. गुमला पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य संयुक्ता देवी ने आंधी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग किया है. संयुक्ता देवी ने कहा कि जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. वे अब बेघर हो गये हैं. प्रशासन तत्काल क्षेत्र का जायजा लेकर प्रभावित लोगों की सूची तैयार कर गरीबों की मदद करें. इधर, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने अधिकारियों से फोन पर बात कर प्रभावित लोगों की मदद करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
टोटो : वज्रपात से छात्र की मौत
गुमला प्रखंड के डुमरडीह पंचायत के चुगलू गांव निवासी जितिया उरांव के 10 वर्षीय पुत्र राजुन उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह घर के बाहर खेल रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आ गया. परिजनों ने उसे गोबर से तोप दिया. परंतु उसकी जान नहीं बची. राजुन की मौत के बाद उसकी दादी शव को अपने आंचल से ढककर घंटों बैठी रही. इसके बाद शव को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. मृतक गांव के स्कूल में पढ़ता था.
गुमला : वज्रपात से दो पशुओं की मौत
गुमला शहर से सटे पुग्गू जामटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बैल व काड़ा की मौत हो गयी. जबकि एक भैंस घायल है. बैल गांव के रोशन मिंज का है. बताया जा रहा है कि बैल से खेत जोता जा रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आ गया. जबकि काड़ा पेड़ के नीचे बंधा हुआ था.
Also Read: रांची के नामकुम क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली को लगी गोली, दो गिरफ्तार
गुमला : घर पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त
गुमला प्रखंड के कुम्हरिया गांव निवासी सुधवा साहू के घर में एक पेड़ गिर गया. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ है. परंतु घर क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गांव के ही मनी साहू के घर में भी पेड़ गिरा है. जिससे नुकसान हुआ है.
भरनो : वज्रपात से चार मावेशियों की मौत
करंज थाना के अम्बेरा बरटोली गांव में शुक्रवार को वज्रपात से चार मवेशियों की मौत हो गयी. जिसमें एक भैंस, एक काड़ा, एक भैंस का बच्चा और एक बकरी शामिल है. सभी मवेशी किसान जगबंधन उरांव का है. जानकारी के अनुसार सभी मवेशी घर के बाहर बंधे थे तभी तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात हुआ. किसान ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
भरनो : आंधी से एस्बेस्ट्स का छत उड़ा
तेज आंधी से शुक्रवार को भरनो प्रखंड अंतर्गत अंबेरा गांव निवासी दिलीप उरांव के घर का एस्बेस्ट्स का छत उड़ गया. प्रभावित किसान ने घर मरम्मत कराने के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
अंबवा : पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त
गुमला प्रखंड के अंबवा पंचायत में शुक्रवार को हुए तेज बारिश व हवा से सुरसुरिया निवासी घुरन साहू के घर में विशाल लिपटस का पेड़ गिर गया. जिससे उसका घर पुरी तरह से क्षतिगस्त हो गया. वहीं उसके घर में रखे दो क्विंटल चावल पानी में भींग कर बर्बाद हो गया है. उसने प्रशासन से मुआवजे का मांग किया है.
पालकोट : पेड़ गिरने से अफरा तफरी मची
पालकोट प्रखंड स्थित बघिमा मुख्य बाजार में आंधी तूफान से नीम का एक विशाल पेड़ गिर गया. जिससे अफरा तफरी मच गयी. पेड़ गिरने से बाजार में बिक्री करने आये लोगों के समान पेड़ से दब गया. गनीमत रही की लोग इसकी चपेट में नहीं आये. इस दौरान बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप रहा. स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटाया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
YOUTUBE
Also Read: बासुकिनाथ- दुमका और डुमरी-देवघर फोर लेन को लेकर CM हेमंत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
रिपोर्ट : जगरनाथ/अंकित, गुमला.