23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में 60 जोड़ों ने एक साथ लिए 7 फेरे, 3 ने किया निकाह, घराती-बराती ने खाई दावत

DM इंद्र विक्रम सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने नवदम्पतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये आशीर्वाद एवं शुभकामनांए देते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त सामूहिक विवाह जैसे पुनीत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला.

Aligarh News: अलीगढ़ के गोण्डा बाई पास रोड स्थित किसान गार्डन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 60 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए और 3 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया. सामूहिक विवाह समारोह में दावत भी थी और प्रत्येक जोड़े के लिए घरेलू सामानों से परिपूर्ण एक-एक बक्सा भी दिया गया.

63 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने नवदम्पतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये आशीर्वाद एवं शुभकामनांए देते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त सामूहिक विवाह जैसे पुनीत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला. सामूहिक विवाह में 63 दम्पतियों की शादी कराई गयी. जिसमें ब्लॉक अकराबाद से 40 एवं धनीपुर से 23 जोड़ों को लाभान्वित किया गया. 63 जोड़ों में में 1 सामान्य वर्ग, 23 पिछडा वर्ग, 36 अनुसूचित वर्ग के साथ ही 3 जोड़े मुस्लिम वर्ग से रहे. पंडित ने मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू जोड़ों के सात फेरे कराए और मौलवी ने 3 जोड़ों का निकाह पढ़ा.


घराती-बराती ने खाई दावत

सामूहिक विवाह में दावत का भी इंतजाम था. दावत में तंदूरी, मटर पनीर, छोले आलू की सब्जी, रायते, दाल, गुलाब जामुन, सलाद आदि थे. सामूहिक विवाह के बाद वर- वधू परिवारजन और समारोह में उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों ने भी दावत खाई. सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपए देती है, जिसमें 35,000 रुपए वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपए के शादी के सामान, 6,000 शादी में भोजन आदि में खर्च किया जाता है. सामूहिक विवाह में वर-वधू को एक-एक बक्सा भी दिया, जिसमें घरेलू सामान जैसे पंखा, कुकर, बर्तन, बिछिया आदि थे.

सामूहिक विवाह में ये थे उपस्थित

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल, बीडीओ धनीपुर आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें