Agra Circle Rate News: ताजनगरी में अब जल्द ही नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे इसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से प्रशासन नए सर्किल रेट लागू कर देगा. जिसके लिए गुरुवार को एडीएम फाइनेंस यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार द्वारा सर्वे कर तैयार किए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई. तैयार किए गए प्रस्तावों पर जो भी कमियां हैं उनको मंगलवार तक दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं. आपको बता दें कि आगरा जिले में करीब 5 साल बाद सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे हैं.
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के निर्देश पर सर्किल रेट को लेकर सर्वे कराया गया था. जिसमें कॉलोनियों, मोहल्ले, बस्तियों, अपार्टमेंट के अलावा कृषि भूमि और गांव का सर्वे कराया गया है. कॉलोनी में सड़क कितनी चौड़ी है, कितनी कॉलोनी या वअपार्टमेंट नए बने हैं. जिनमें लोग रह रहे हैं उनका भी सर्वे कराया गया है.
सहायक महानिरीक्षक निबंधन एके सिंह ने बताया कि नए सर्किल रेट को लेकर तैयारियां चल रही हैं सर्किल रेट को लेकर तैयार प्रस्तावों में जो भी खामियां रह गई है उन्हें मंगलवार तक दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. वही 15 जून के बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी.
जिले के जनप्रतिनिधियों, वकीलों आदि से प्रशासन ने अभी सुझाव मांगे हैं. एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव संबंधित तहसील के एडीएम व उप निबंधक कार्यालय में जमा करा सकता है. वहीं सदर तहसील बार एसोसिएशन व दस्तावेज लेखक संघ के साथ भी सर्किल रेट को लेकर बैठक की गई है. वकीलों ने जल्द जवाब देने की बात कही है जिसके बाद रेट लिस्ट पर भी आपत्तियां मांगी जाएंगी.