मुजफ्फरपुर. 17 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. जिला व निगम प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त निरीक्षण के बाद बाबा नगरी व कांवरिया पथ का निर्माण कराने से लेकर बैरिकेडिंग तक की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. इसमें सबसे ज्यादा काम नगर निगम को मिला है. नगर निगम को बाबा गरीबनाथ मंदिर से पूरब मक्खन साह चौक से हनुमान मंदिर एवं बाबा गरीबनाथ मंदिर से पश्चिम गांधी चौक तक दो लाइन में लोहे की पाइप की मजबूत बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा साफ-सफाई से लेकर पेयजल आपूर्ति एवं बाबा नगरी के आसपास दस जगहों पर वाटर कूलर लगाने का काम नगर निगम करेगा. श्रद्धालुओं के रूटों के बिजली खंभे को सात फुट की ऊंचाई तक प्लास्टिक से कवर किया जायेगा.
इधर, नगर निगम ने श्रावणी मेले की प्रशासनिक तैयारी से संबंधित रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दी है. साथ ही मेले पर खर्च होने वाली राशि के लिए विशेष फंड की भी मांग की है. अनुमान है कि इस बार श्रावणी मेले की तैयारी पर करीब एक करोड़ खर्च होंगे.
अमर सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी चौक तक सड़क की मरम्मत आरसीडी करायेगा. हरिसभा चौक-देवी मंदिर जाने वाली रोड में मोड़ के पास खुले नाले पर स्लैब डाले जाएंगे. वहीं, अघोरिया बाजार से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रामदयालुनगर पथ में नाला पर स्लैब रखने के साथ मजबूत बैरिकेडिंग कराने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गयी है. इसके अलावा बाबा नगरी के आसपास जितने भी गली-मोहल्ले हैं.
Also Read: एनआइटी पटना का नया सत्र जुलाई से पूरी तरह ऑफलाइन होगा, नये कैंपस में होंगी कई सुविधाएं
-
रामदयालुनगर रेलवे गुमटी के पास बड़े साइन बोर्ड पर बाबा गरीब नाथ मंदिर जाने का रूट चार्ट एवं भक्तिमय स्लोगन बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा रहेगा.
-
कांवरियों के ठहरने के लिए आरबीटीएस कॉलेज परिसर में टेंट लगा अस्थायी रूप से बैरिकेडिंग, शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण कराया जायेगा.
-
आरडीएस कॉलेज परिसर में टेंट सिटी, 24 घंटे रहेगी मेडिकल टीम. कंट्रोल रूम भी बनेगा.
-
ओरिएंट क्लब मैदान आमगोला वजिला स्कूल में कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
-
प्रभात सिनेमा चौक से बजरंग बली मंदिर चौक तक सड़क की मरम्मत होगी.
-
डीएन हाई स्कूल परिसर में मेले का होगा उद्घाटन. बनेगा कंट्रोल रूम.
-
जिला स्कूल में 10 हजार कांवरियां के ठहरने की होगी व्यवस्था. जिग-जैग बैरिकेडिंग का निर्माण होगा. शौचालय से लेकर स्नानघर आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी.
-
साहू पोखर में भी होगी बैरिकेडिंग व गोताखोरों की रहेगी तैनाती.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE