Chinese Military Jet Crash: मध्य चीन में हुबेई प्रांत के रिहायशी इलाके में बृहस्पतिवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है. सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन की खबर के अनुसार, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना का जे-7 लड़ाकू विमान शियांगयांग शहर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये.
पायलट विमान से निकलने में रहा कामयाब
इसके अलावा रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा. खबर के अनुसार, पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा. पायलट तथा घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा कि विमान एयरपोर्ट के समीप रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं.
Also Read: चीन में टेकऑफ के वक्त रनवे पर भयंकर हादसा, आग की लपटों में घिरा विमान, मचा हड़कंप
जे-7 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण के दौरान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी के सैन्य चैनल ने बताया कि जे-7 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सोशल मीडिया पर पोस्ट हादसे की वीडियो में घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है. लाओहेकू हवाईअड्डा का मुख्यत: इस्तेमाल वायु सेना के नये लड़ाकू पायलटों के लिए प्रशिक्षण स्थल के रूप में किया जाता है. चीन में प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई अन्य मामले आये हैं.
12 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था बोइंग 737 विमान
चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है. पिछले महीने चीन की तिब्बत एयरलाइंस का एक यात्री विमान रन-वे पर फिसल गया था और उसमें आग लग गयी थी, जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गये थे. ग्वांग्झी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंगशियान काउंटी में 12 मार्च को बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों समेत सभी 132 यात्रियों की मौत हो गयी थी.