18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या देश में आ गई कोरोना की चौथी लहर, दूसरे दिन नए मामलों में 40% का इजाफा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Coronavirus News Update: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. आज कोविड-19 के 7,240 नये मामले सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की मौत हुई है. अब चौथी लहर के बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है, आईये जानते हैं.

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 7,240 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है. देश में लगातार दूसरे दिन नये मामलों में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गयी. बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से कोरोना की चौथी लहर आने वाली है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

रिम्स के डॉक्टर विद्यापति का कहना है ”जिस तरह से एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे ये लग रहा है चौथी लहर आ गई है. हालांकि उनका कहना है कि झारखंड में केस नहीं है, लेकिन देश के आकड़ों को देखते हुए एहतियात बरतने की जरुरत है. यहां के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल ना के बराबर मरीज है, लेकिन अगर केस आने कम हो गए, तब तो ठीक है, नहीं तो यहां भी पुख्ता व्यवस्था किया जाएगा. ज्यादातर मरीज कोरोना होने के बाद भी घर में ही उपचार कर ठीक हो जाते हैं, जो सीरियस पेशेंट रहते है, वो ही अस्पताल में भर्ती होते हैं”.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जिससे महामारी के मामलों की कुल संख्या 4,31,97,522 हो गयी है, जबकि आठ मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,723 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. एक मार्च को कोविड-19 के 7,554 नए मामले दर्ज किए गए थे.

कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े

वहीं 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी दर्ज की गयी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,40,310 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 194.59 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

Also Read: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,240 नये मामले, 8 और लोगों की मौत
जानें कब-कब बढ़े हैं आंकड़े

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें