Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर में अयप्पा नर्सरी आज एक उदाहरण बन चुकी है. इस नर्सरी की नींव करीब 15 साल पहले पड़ी थी. मात्र 15 गमलों से शुरू हुआ शौक आज 10 लाख के स्टॉक वाला कारोबार बन चुका है. केरल से लखनऊ आकर बसीं मणिराधाकृष्णन को उस समय इसका अंदाजा तक नहीं था. उन्होंने ‘प्रभात खबर’ से कहा कि पौधों का शौक कब कारोबार बन गया, इसका पता ही नहीं चला. उन्होंने बताया कि आज उनके पास 20 रुपये लेकर 2000 रुपये तक के पौधे हैं. जाड़ों के मौसम में इसका कारोबार काफी अच्छा चलता है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तो काम इतना अधिक हो गया है कि मजदूर तक रखना पड़ता है. फिर भी हर रोज सुबह 4 बजे से तकरीबन 7 बजे तक वह सिचाई खुद ही करती हैं. वह बताती हैं कि बाजार में मिलने वाले केमिकल के बजाय वह स्वयं ही खाद आदि बनाकर पौधों का व्यापार करती हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
Lucknow News: 15 गमलों का शौक बना लाखों का कारोबार, आज ये हाउसवाइफ दे रहीं दूसरों को रोजगार…
Lucknow News: इस नर्सरी की नींव करीब 15 साल पहले पड़ी थी. मात्र 15 गमलों से शुरू हुआ शौक आज 10 लाख के स्टॉक वाला कारोबार बन चुका है. केरल से लखनऊ आकर बसीं मणिराधाकृष्णन को उस समय इसका अंदाजा तक नहीं था. उन्होंने 'प्रभात खबर' से कहा कि पौधों का शौक कब कारोबार बन गया, इसका पता ही नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement