20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Babar Azam ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

वनडे में बतौर कप्तान बाबर आजम ने अपना 1000 रन पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही बाबर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. इस मामले में पाक कप्तान ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam ) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने अपना 17वां शतक जमाया और पाकिस्तान की टीम को शानदार जीत दिलाया.

वनडे में बतौर कप्तान बाबर आजम ने सबसे तेज 1000 रन पूरे किये

वनडे में बतौर कप्तान बाबर आजम ने अपना 1000 रन पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही बाबर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. इस मामले में पाक कप्तान ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने 1000 रन बतौर कप्तान केवल 13वीं पारी में बना लिया है. कोहली ने 17 पारियों में वनडे में 1000 रन पूरे किये थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिसने 18 पारियों में कप्तान रहते हुए वनडे में 1000 रन पूरे किये थे. जबकि केन विलियमसन ने 20 पारियों में ये कारनामा किया था.

Also Read: Babar Azam Lifestyle: एमएस धोनी ही नहीं बाबर आजम भी हैं महंगी कार और बाइक के शौकीन, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

बाबर आजम के रिकॉर्ड 17वें शतक की मदद से पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया. बाबर ने 107 गेंद में 103 रन की पारी खेली जो पिछले पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका चौथा शतक है जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 306 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.

वेस्टइंडीज ने 300 से अधिक रन बनाये, फिर भी हारी टीम

बाबर ने इमाम उल हक (65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी की. बाएं हाथ के बल्लेबाल खुशदिल शाह कुछ मौकों पर रन आउट होने से बचे और अंतत: तेज गेंदबाजों पर चार छक्के जड़कर 23 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विकेटकीपर तथा सलामी बल्लेबाज शाई होप की 134 गेंद में 127 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 305 रन का स्कोर खड़ा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें