रांची : झारखंड कांग्रेस नेता अलोक दुबे का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्टेट को-ऑर्डिनेटर नवीन को धमकी देते हुए सुना जा सकता है. इस ऑडियो में कांग्रेस नेता कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि झारखंड में लूटने के लिए पैदा लिया है. सब घूसखोर यहीं पैदा लिये हो. तुमको मंत्री फोन कर रहे हैं. चर्बी चढ़ गया है. आदमी को एक माह से दौड़ा रहे हो. आडिया के वायरल होने के बाद सियासत भी तेज हो गयी है. भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला है
ऑडियो में कई बार अपशब्द का इस्तेमाल हुआ है. इधर ऑडियो वायरल होने पर भाजपा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड में विभागीय नियम को ताक पर रख सरकारी अधिकारी काम न करें, तो उन्हें गाली सुननी पड़ रही है. यहां तक कि उन्हें धमकी दी जाती है. कांग्रेस नेता फोन पर न सिर्फ डरा रहे हैं, बल्कि नियम को ताक पर रख मंत्री के आदेश का पालन करने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं आॅडियो में कांग्रेस नेता अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं. पार्टी इसकी निंदा करती है.
Also Read: महिला लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र,कहा-Tribal समुदाय को केंद्र ने दिया अधिकार
इस संबंध में कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि मैं जनता का प्रतिनिधि हूं. मेरे पास यदि कोई पीड़ा लेकर आयेगा, तो हाथ में चूड़ी पहन कर नहीं बैठा हूं. झारखंड में चपरासी के घर की भी तलाशी ली जाये, तो वहां भी 20 करोड़ से कम नहीं पकड़ा जायेगा. यह सब भाजपा नेताओं का किया धरा है. अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं. टिप्पणी करने से पहले भाजपा नेताओं को सच्चाई जानना चाहिए. एक गरीब इंजीनियर झारखंडी बच्चा छह माह से अफसर के पास दौड़ रहा है. कल मेरे पास वह रोने लगा. इसके बाद मैंने उक्त पदाधिकारी को डांटा.
Posted By: Sameer Oraon