12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी लॉन्च, बोले नीतीश कुमार- अब आइये बिहार, जो मदद चाहिए वो मिलेगी

देश के टेक्सटाइल एवं लेदर इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे बिहार के उद्योग विभाग के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सरकार की महत्वकांक्षी टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी लॉन्च की है. इस नयी नीति से उम्मीद की जा रही है कि बिहार में न सिर्फ निवेशकों का रुझान बढ़ेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर निवेश भी होगा. देश के टेक्सटाइल एवं लेदर इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे बिहार के उद्योग विभाग के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना.

शाहनवाज़ हुसैन को भी क्रेडिट मिलना चाहिए

उन्होंने इस मौके पर खासकर उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन की जमकर तारीफ की. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मैं भी देश के कई राज्यों में निवेशकों को लुभाने के लिए जाता था, लेकिन वो तब नहीं आते थे. मगर अब इसमें काफी बदलाव हो गया है. निवेशक अब बिहार का रुख करने लगे हैं, इसका क्रेडिट शाहनवाज़ हुसैन को भी मिलना चाहिए.

Also Read: बिहार का टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी तैयार, 8 जून को लॉन्च करेंगे सीएम नीतीश कुमार, जानें क्या है खास बिहार देश में अव्वल होगा
Undefined
बिहार की टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी लॉन्च, बोले नीतीश कुमार- अब आइये बिहार, जो मदद चाहिए वो मिलेगी 2

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान बिहार के इथनॉल पॉलिसी की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार में इथनॉल के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है. आने वाले समय में इथनॉल के क्षेत्र में बिहार देश में अव्वल होगा. उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से जो भी मदद चाहिए, वो उन्हें मिलेगा.

जमीन से परदे तक बदल चुका है बिहार 

उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि आज का दिन बिहार के उद्योगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उद्योग विभाग उनके लिए हर वो कदम उठाएगा, जो उन्हें चाहिए. शाहनवाज ने कहा कि पहले बिहार में अपहरण, शूल जैसी फिल्में बनती थीं, लेकिन अब सुपर 30 जैसी फिल्में बन रही हैं. जमीन पर ही नहीं परदे पर भी बदलाव दिख रहा है. उन्होंने उद्योगपतियों से यह अपील करते हुए कहा कि बिहार में निवेश करिए और बिहार में ही उत्पादन कीजिए, बिहार को सिर्फ मार्केट के तौर पर नहीं देखें.

TT इंडस्ट्री बिहार में करेगी पूंजी का निवेश

इस अवसर पर टीटी कंपनी के संजय कुमार ने कहा कि बिहार में हमारे ब्रांड की खूब बिक्री होती है. नीतीश कुमार की सरकार में सुरक्षा की सिक्युरिटी मिली है, जो काफी अच्छी बात है. उद्योग मंत्री की पहल से बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है. कंपनी को इंसेंटिव को लेकर समस्या रहती है, लेकिन बिहार की सरकार हमेशा समय से इंसेंटिव देती है. उन्होंने कहा कि TT इंडस्ट्री बिहार में पूंजी का निवेश करेगी.

पॉलिसी की मुख्य बातें
  • इस क्षेत्र के घरेलू और वैश्विक निवेशकों के लिए निवेश का प्रमुख संभावित केंद्र बनेगा बिहार

  • क्षेत्र के सतत विकास हेतु कपड़ा और चमड़ा व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन दिए जाएंगे

  • कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लिए स्थायी परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना

  • फाइबर से लेकर फैशन तक पूरी वैल्यू चेन बनाना

  • खादी, रेशम, हथकरघा पावर लूम आदि के उत्पादन के बाद उसका मूल्य वर्धन हो सकेगा

निवेशकों को फायदा
  • 10 करोड़ रुपये तक की पूंजी निवेश अनुदान मिलेगा

  • 80 लाख प्रति वर्ष तक का विधुत शुल्क अनुदान मिलेगा

  • 10 लाख प्रति पेटेंट तक का पेटेंट निबंधन अनुदान मिलेगा

  • 5,000 प्रति कर्मी तक का रोजगार सृजन अनुदान

  • 10 लाख रुपये तक का सालाना भाड़ा प्रति पूर्ति अनुदान मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें