19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज एक बड़ा हादसा हुआ. जहां यात्रियों से भरी एक वैन गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज एक बड़ा हादसा हुआ. जहां यात्रियों से भरी एक वैन सैकड़ों फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा किला सैफुल्लाह इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया.

वैन गहरी खाई में गिरी

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, जोब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही वैन किल्ला सैफुल्ला इलाके के पास खाई में गिर गई. उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से कहा गया कि वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया और दुर्घटना में वाहन सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई. अख्तरजई एक कबिलाई इलाका है, जो झोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

22 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि वाहन चालक किल्ला सैफुल्ला के पास अख्तरजई के पर्वतीय इलाके में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर एक तेज घुमावदार मोड़ से गुजरते वक्त वाहन को नियंत्रित करने में विफल रहा. ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, घटना में एक बच्चे समेत 22 लोगों की मौत हो गई. उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने कहा कि यात्री बस जोब से लोरालिया जा रही थी. उन्होंने बताया, ‘‘वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया.

इस कारण हुआ हादसा

अब तक 10 शव बरामद किए हैं, क्योंकि पहाड़ों में गहरी खाई के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है.” आस-पास के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बचाव अभियान में मदद के लिए क्वेटा से कई टीम को बुलाया गया है. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों के लिए हर संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया. भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया. देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दुर्गम और पर्वतीय इलाकों के कारण हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें