15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से करेगा पूछताछ

Today NewsWrap : आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज पलामू कोर्ट में लालू प्रसाद की पेशी होगी. आज विश्व ब्रेन ट्यूमर डे है. नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो रेट में बदलाव का आज ऐलान करेंगे. आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (7 जून, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज झारखंड के पलामू कोर्ट में पेश होंगे लालू यादव

  • नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से करेगा पूछताछ

  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल के चिनसुराह, चंदननगर और कोलकाता में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

  • आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस आज रेपो रेट में बदलाव को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे

  • आज विश्व ब्रेन ट्यूमर डे है

  • वियतनाम दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां की नेवी को 12 हाई-स्पीड बोट सौंपेंगे

  • दो और तीन जुलाई को हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी

  • यूपी लोक सेवा आयोग में जीआईसी के प्रवक्ता परीक्षा 2020 का अंतिम चयन परिणाम घोषित

  • शरद पवार पर विवादित पोस्ट करने वाले नासिक के स्टूडेंट को एक मामले में ठाणे कोर्ट से मिली जमानत

  • हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

  • लखनऊ में मां ने पबजी गेम खेलने से रोका तो बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी

  • कानपुर हिंसा मामले में एसआईटी ने मुख्य साजिशकर्ता जफर हाशमी के बाद उसकी पत्नी से की पूछताछ

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मातृभाषा में 30% अंक जरूरी, जानें इससे संबंधित जरूरी बातें

रांची : झारखंड में सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी हो गयी है. इसके तहत राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को मातृ भाषा में पास होना अनिवार्य होगा. पास मार्क्स 30 फीसदी है. इसके साथ ही जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की भी परीक्षा देनी होगी.

विस्तृत रिपोर्ट

बिहार में निकली बंपर बहाली, शारीरिक शिक्षकों के खाली छह हजार से अधिक पदों को भरने की तैयारी

पटना. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों (शारीरिक शिक्षकों ) के रिक्त पदों को भरने के लिए फिर नियोजन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हालांकि इस संदर्भ में विभागीय शीर्ष अफसरों की जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 12 जून को बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

गोरखपुर का गीता प्रेस प्रशासन 11 देशों में खोलेगा पुस्तक केंद्र, जानें शुरुआत में कैसे भेजेंगे किताबें

Gorakhpur News: विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस का विस्तार 11 और देशों में होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इच्छानुसार यह किया जा रहा है. यहां न केवल गीता प्रेस के पुस्तक केंद्र खोले जाएंगे बल्कि गीता जयंती पर भव्य कार्यक्रम भी होगा. इन पुस्तक केंद्रों पर गीता प्रेस की पुस्तकें मिलेंगी. गीता प्रेस गोरखपुर के नाम से यह आउटलेट सेंटर खोले जाएंगे.

विस्तृत रिपोर्ट

Bihar News: औरंगाबाद में आयोजित तिलक समारोह में खाना खाने से 45 लोग बीमार, कई की हालत गंभीर

औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के ओरानी गांव में तिलक समारोह के दौरान भोजन खाने से करीब 45 लोग बीमार हो गए. कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़ी बात यह है कि सभी बीमार पड़े लोग लड़की पक्ष के ही है.

विस्तृत रिपोर्ट

ExClusive: पार्टी ने आधी आबादी को दिया सम्मान, अब राज्यसभा में झारखंड की बनूंगी आवाज : महुआ माजी

Jharkhand News: झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित महुआ माजी और आदित्य साहू मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर राज्य के मुद्दे समेत उनके समाधान के बारे में विस्तार से बातचीत की गयी. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपने अनुभव के आधार पर हर क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर प्रयासरत रहने की बात कही.

विस्तृत रिपोर्ट

रांची में दिनदहाड़े जेवर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर

रांची: डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.राजधानी में अपराध चरम पर है, कल रांची डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कल दोपहर करीब 2.30 बजे की है. वारदात को बाइक सवार छह अपराधियों ने अंजाम दिया.

विस्तृत रिपोर्ट

Nupur Sharma : पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर फंसी नूपुर शर्मा ने अपने निलंबन पर दी ये प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma BJP) ने मंगलवार को कहा कि वह पार्टी के निर्णय को ‘स्वीकार’ करती हैं और उसका ‘सम्मान’ करती हैं. भाजपा (Bharatiya Janata Party) ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को बर्खास्त कर दिया था.

विस्तृत रिपोर्ट

Exclusive : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रिकॉर्ड बनाने वाले सदानंद के जन्म से पहले हो गयी थी पिता की मृत्यु

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चंदौल निवासी 20 वर्षीय सदानंद कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस पदक के लिए उन्होंने 100 मीटर दौड़ ने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है. सदानंद के इस प्रदर्शन से उनके गांव में खुशी का माहौल है. उन्होंने पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Tata की गाड़ी सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Tata Motor’s June Offer: Tata मोटर्स ने अपनी गाड़ियों पर 40,000 तक का डिस्काउंट देने का फैसला किया है. यह ऑफर जून के महीने तक के लिए वैलिड है. पिछले महीने Tata की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री हुई थी और इस महीने भी ऑफर्स की वजह से सेल अच्छे होने के चान्सेस हैं. अगर आप भी अपने लिए इस महीने टाटा की नई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे है तो हम आज आपको उनपर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें