Aligarh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 21 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए लखनऊ, गोरखपुर और अलीगढ़ समेत नौ जिलों में नये जिलाधिकारियों (DM) की तैनाती की है. इस लिस्ट में अलीगढ़ के डीएम का जहां प्रमोशन हुआ, वहीं अलीगढ़ में कभी एडीएम रहे आईएएस को अलीगढ़ का नया डीएम बनाया गया है.
अलीगढ़ में पहली महिला डीएम बनकर आईं सेल्वा कुमारी जे. का प्रमोशन किया गया है. सेल्वा कुमारी को बरेली का कमिश्नर बनाया गया है. वे जुलाई 2021 में अलीगढ़ की डीएम बनीं थीं.
जबकि बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का जिलाधिकारी नियुक्ति किया गया है. वे अलीगढ़ में पहले एडीएम वित्त भी रह चुके हैं. सिंह की छवि एक सुलझे हुए प्रशासक की है. पिछले महीने चर्चा थी कि कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को अलीगढ़ का डीएम बनाया जा सकता है, लेकिन नेहा शर्मा को उत्तर प्रदेश निकाय का निदेशक बनाया गया है.
इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को गोरखपुर के जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि गाजियाबाद के जिलाधिकारी को जीडीए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को जिलाधिकारी लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मुख्यमंत्री की विशेष सचिव विशाख जी कानपुर नगर की नई डीएम होंगी. अलीगढ़ की जिलाधिकारी सेल्वां कुमारी जे को बरेली मंडल का आयुक्त बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का जिलाधिकारी बलिया के पद पर तबादला किया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा