WWDC 2022: WWDC की शुरुआत 6 जून से ही हो चुकी है. इस दौरान Apple ने अपने कई नये फीचर्स और प्रोडक्स को जनता के सामने पेश किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने iPhone के लिए iOS 16 का ऐलान किया और साथ ही साथ Apple Watch, Mac और iPad के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की भी बात कही. डेवलपर सम्मेलन एक दिलचस्प शुरुआत है जिसमें iPhone और दूसरे Apple प्रोडक्ट्स में आने वाली सुविधाओं की एक लंबी लिस्ट इस साल के अंत तक आने वाली है. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने M2 प्रॉसेसर युक्त MacBook Air को भी जनता के सामने पेश किया. Apple ने WWDC 2022 में हमें बहुत सारे सरप्राइज दिए. इन सरप्राइज के लिस्ट में कंपनी जल्द ही और भी बहुत सारे नये फीचर्स का ऐलान कर सकती है. तो चलिए जाने हैं Apple ने अपने इवेंट में हमारे लिए क्या छुपा कर रखा है.
आप सभी ने अपने लैपटॉप का कैमरा कभी न कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा और यह भी जानते होंगे कि इसकी क्वालिटी कितनी बेकार होती है. अगर हम आपसे कहें कि Apple जल्द ही आपको अपने iPhone को MacBook के लिए फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल करने की आजादी देने वाला है तो शायद आप हमारा भरोसा न करें. लेकिन, यह बात सच है. इस इवेंट के दौरान कंपनी इस बात का ऐलान कर सकती है. Apple ने इसे ‘डेस्क व्यू’ का नाम दिया है.
Also Read: WWDC 2022 Highlights: Apple लेकर आई बाय नाउ पे लेटर स्कीम, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा
अभी के समय में व्हाइटबोर्ड ऐप काफी चर्चे में रहते हैं. इनका इस्तेमाल मीटिंग्स के लिए किया जाता है, प्रेजेंटेशन और ऑनलाइन कोलैबोरेशन के लिए किया जा सकता है. जब हम यह उम्मीद कर रहे थे कि iPadOS को एक बड़ा अपडेट मिलेगा, हमें इस बात की भनक भी नहीं थी कि Apple चुपचाप एक व्हाइटबोर्ड ऐप तैयार कर रहा है. इसे Freeform के नाम से जाना जाएगा, और यह इस साल के अंत तक iOS 16, iPadOS 16 और macOS वेंचुरा पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. Freeform एक नोट बनाने वाली ऐप है जिसपर आप एक नोटबुक की तरह नोट्स बना सकते हैं. यूजर्स इसपर नोट्स, फोटो, डूडल या PDF में ड्रॉप-इन कर सकते हैं और दूसरों के द्वारा किये गए काम को भी देख सकते हैं. इस ऐप की सबसे ख़ास बात है कि यह iPad का इस्तेमाल करते समय फ्री फॉर्म Apple पेंसिल को भी सपोर्ट करता है.
इस इवेंट के दौरान सबसे बड़ा सरप्राइज था Apple की तरफ से AAA गेमिंग मशीन. WWDC 2022 के दौरान कपंनी ने Mac पर Metal 3 को अपडेट देने की भी बात कही. प्रस्तुति साफ रूप से डेवलपर्स को यह बताने के लिए है कि वे M1और M2 आर्किटेक्चर के लिए ग्राफिक्स, टेक्सचर , फ्रेम रेट और लोडिंग समय को अनुकूलित करने के लिए Metal 3 और MetalFX अपस्कलिंग टूल का फायदा कैसे उठा सकते हैं, मैक यूजर्स के लिए यह एक सहज, इमर्सिव गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. Apple की तरफ से लिया गया यह स्टेप एक छोटी सीढ़ी की तरह लग सकता है लेकिन यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत है.
Also Read: Apple WWDC 2022: ऐपल का नया फीचर वाला iOS 16 लॉन्च, नए एक्सपीरियंस के साथ मिलेगी ये सुविधाएं