15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad news: तिलक समारोह का खाना खाने से 45 लोगों की तबियत बिगड़ी, कई की हालत गंभीर

औरंगाबाद में तिलक समारोह का खाना खाने से 45 लोगों की तबियत बिगड़ गयी है. 15 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. इन सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के ओरानी गांव में तिलक समारोह का खाना खाने से करीब 45 लोग बीमार हो गए. कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़ी बात यह है कि सभी बीमार पड़े लोग लड़की पक्ष के है.

बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार कि देर रात सदर प्रखंड के ओरा गांव से करीब सौ की संख्या में तिलकहार ओरानी गांव के अमरेंद्र कुमार मेहता के घर पहुंचे थे. एक तरफ तिलक चढ़ाने की रस्म पूरी हो रही थी, दूसरी तरफ तिलकहार खाना खाने में व्यस्त थे. कुछ क्षण में खाना खाने वाले तिलकहार उल्टी दस्त के शिकार हो गए. इस क्रम में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बीमार होने वाले लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया गया.

Also Read: बिहार में निकली बंपर बहाली, शारीरिक शिक्षकों के खाली छह हजार से अधिक पदों को भरने की तैयारी
15 लोगों की स्थिति गंभीर

15 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फूड प्वाइजनिंग का शिकार लोगों में जय प्रकाश पाठक, पीयूष कुमार मेहता, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार ,संतोष कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पांडेय, गजानन पाठक आदि शामिल हैं. इधर जिला पार्षद अनिल यादव, माले नेता उपेंद्र पाठक सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों के इलाज में सहयोग किया.

क्या होता है फूड पॉइजनिंग

खाना या पेय दोनों पदार्थ गंदा या संक्रमित हो तो फूड पॉइजनिंग होने की संभावना होती है. फूड प्वाइजनिंग के अधिकांश मामले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों में फूड प्वाइजनिंग होने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि इससे इनके सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. ये ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आप एक-दो दिन में या फिर हफ्ते में खुद ही कर सकते हैं. इस मामले में लापरवाही करना भविष्य में पेट संबंधी गम्भीर बीमारियों का संकट भी ला सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें