22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satyendar Jain Case: सत्येंद्र जैन के करीबी के घर रेड में मिली 2.82 करोड़ कैश, 133 सोने के सिक्के

Satyendar Jain Case: ईडी ने राम प्रकाश ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों (अंकुश जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन और वैभव जैन), राम प्रकाश ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों जीएस मथारू, योगेश कुमार जैन के यहां छापेमारी की थी.

Satyendar Jain Case: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक करीबी के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में 2.82 करोड़ रुपये कैश और 133 सोने के बिस्किट मिले हैं. ईडी ने सोमवार को कोलकाता की कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में सत्येंद्र जैन, पूनम जैन और उनके सहयोगियों एवं अन्य लोगों के घर रेड की थी.

कई ठिकानों पर हुई छापामारी

छापेमारी के दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ रुपये कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद किये हैं. इन सिक्कों का वजन 1.80 किलोग्राम है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छापामारी में राम प्रकाश ज्वेलर्स से 2.23 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं, जबकि जीएस मथारू से 20 लाख रुपये और वैभव जैन से 133 सोने के सिक्के बरामद किये गये हैं.

Also Read: Satyendra Jain Arrest: केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार

कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त

ईडी ने राम प्रकाश ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों (अंकुश जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन और वैभव जैन), राम प्रकाश ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों जीएस मथारू, योगेश कुमार जैन के यहां छापेमारी की थी. तलाशी के दौरान ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किये गये.

आप ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

ईडी की छापामारी के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. खासकर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के. केजरीवाल ने कहा कि झूठ पर झूठ, झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आपके पास सारी एजेंसीज की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है.’

Also Read: Satyendra Jain Case: सत्येंद्र जैन मामले में सीबीआई का दावा, कहा- नहीं दाखिल हुई है क्लोजर रिपोर्ट

सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में

अरविंद केजरीवाल के अलावा आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देर रात ईडी (ED) के लोग, जो शाम को 7 बजे घुसे रात के 2 बजे निकले थे. ईडी के पास कोई सूचना नहीं थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसको प्रताड़ना कहा जा सकता है. ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. केंद्र सरकार के कहने पर कर रही है. उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन को मनी लाउंडरिंग केस में 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें