रांची : मांडर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पास कुल 3.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं है. उनकी उम्र 57 साल है. वह एमए पास हैं. उन्होंने अपने नामाकंन के समय दायर शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है. शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उनकी आमदनी 9.53 लाख और पति की आमदनी 8.05 लाख रुपये थी. उनकी आमदनी का स्रोत पेंशन है जबकि पति की आमदनी का स्रोत पेंशन और खेती है.
शपथ पत्र के अनुसार उनके पास नकद 9.53 लाख और पति बलदेव लकड़ा के पास नकद 3.38 लाख रुपये है. गंगोत्री के नाम पर तीन बैंक खाते हैं. इसमें कुल 10.56 लाख रुपये जमा है. इसके अलावा 2.26 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट है. उन पर 35.50 लाख और पति पर 17.65 लाख रुपये का कर्ज है.
पति-पत्नी दोनों के पास कुल 1.71 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें पति के पास 49.70 लाख और पत्नी के पास 1.21 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है. शपथ पत्र में दर्ज ब्योरे के अनुसार पति-पत्नी के पास कुल 1.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें से 65.20 लाख रुपये की अचल संपत्ति गंगोत्री कुजूर और 1.17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बलदेव लकड़ा के पास है.
कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पास कुल 67.66 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी उम्र 29 साल है. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. न्यायालय में भी कोई मामला विचाराधीन नहीं है. उन्होंने संत जेवियर कालेज, मुंबई से ‘डिप्लोमा इन मार्केटिंग’ की पढ़ाई पूरी की है. नेहा ने नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में सालाना आमदनी 4.15 लाख रुपये बतायी है. उनके पति सन्नी विल्फ्रेड जेम्स लकड़ा मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं. हालांकि उन्होंने अभी अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है. नेहा के छह बैंक खातों में कुल 7.41 लाख रुपये जमा हैं. पति के खाते में 26.41 लाख रुपये हैं.
पति-पति के पास कुल 66.56 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पति के पास 1.10 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. नेहा की आमदनी का स्रोत ‘फिटनेस स्टूडियो’ के अलावा पति का वेतन भत्ता है. पति पत्नी के पास कृषि भूमि नहीं है. जबकि पति के पास 1.25 डिसमिल गैर कृषि भूमि है.