Bollywood Couples who found love With foreigners: प्यारा का कोई रंग, कोई धर्म नहीं होता है. इसे जब जिससे होना होता है, हो जाता है. ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हुआ है. उन्होंने भी प्यार की डोर पकड़ते हुए सात समंगर पार जाकर शादी रचाई है. इन स्टार्स ने इंडियन से नहीं बल्कि विदेशी पुरुषों के साथ सात फेरे लिए.
क्वांटिको से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग साल 2018 में सात फेरे लिए. दोनों आज बी-टाउन के पावर कपल में से एक है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने सरोगेसी के जरिए एक नन्ही परी का स्वागत किया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को लॉस एंजेलिस में रहने वाले जीन गुडइनफ से प्यार मिला. दोनों कपल ने कई सालों तक अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा था. बाद में दोनों ने 2016 में एक दूसरे के साथ शादी कर ली. हाल ही में ये कपल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
मिस इंडिया यूनिवर्स सेलिना जीतली ने 2011 में ऑस्ट्रिया में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई. पीटर सिंगापुर और दुबई के कई होटलों के मालिक हैं. कपल ने मार्च 2012 में अपने प्यारे जुड़वां बेटों, विराज और विंस्टन का स्वागत किया. वर्ष 2017 में फिर से जुड़वां बच्चे हुए, शमशेर हाग और आर्थर हाग. हालांकि कपल ने जन्म के दौरान अपने एक बेटे को खो दिया था. एक्ट्रेस अपने हसबेंड और बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
दक्षिण और हिंदी अभिनेत्री श्रिया सरन ने रूसी प्रेमी और फूड बिजनेसमैंन आंद्रेई कोसचीव संग शादी रचाई. दोनों की ये शादी काफी प्राइवेट थी. जिसमें सिर्फ कुछ दोस्त और फैमिली शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों कपल ने उदयपुर में एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें बी-टाउन के लोग शामिल हुए.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने उस वक्त सभी फैंस को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने 17 अक्टूबर 1999 को श्रीराम नेने के साथ शादी के बंधन में भी बंध गई. शादी के बाद वह नैने के साथ यूएस शिफ्ट हो गई थी और फिल्मों से दूरी बना ली थी. दोनों कपल के दो बेटे हैं. शादी के बाद उन्होंने 2007 में फिल्म आजा नचले से फिर से बॉलीवुड में वापसी की थी. जिसके बाद वह आखिरी बार फिल्म कलंक में नजर आईं थीं.