12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का हुआ उद्घाटन, नीतिन गडकरी ने दिये बिहार को कई सौगातें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया. करीब 24 साल बाद इस पुल के दोनों लेन पर एक साथ वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी.

हाजीपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को तिरहुत को मगध से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का लोकार्पण कर दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. लोकार्पण के साथ ही वर्षों बाद एक बार फिर से गांधी सेतु के दोनों लेनों से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.

13 हजार 585 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन

हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से 13 हजार 585 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गांधी सेतु के दोनों लेन से गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों के लिए यात्रा सुगम हो गयी. इसके उद्घाटन के बाद पटना शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा.

2014 में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बनी थी सहमति

गौरतलब है कि साल 2014 में गांधी सेतु की मरम्मति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनी थी. पहले चरण में पश्चिमी लेन के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को तोड़कर उसकी जगह स्टील के नए सुपर स्ट्रक्चर को बनाया गया. जिस पर साल 2020 में वाहनों का परिचालन शुरू हो गया था. अब पूर्वी लेनके लोकार्पण के बाद पुल के दोनों लेन से वाहनों का परिचालन शुरू होने से उत्तर बिहार से राजधानी पटना आने वाले लोगों को बड़ी सहुलियत हो गई. अब पटना से हाजीपुर का सफर महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

सीएम आवास पर की नीतीश कुमार से मुलाकात

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने नितिन गडकरी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं. अपने आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया है. वहां चाय पर चर्चा के बाद दोनों हाजीपुर के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें