Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. धमकी देने वाले शख्स का नाम राज मोहम्मद है. आरोपी को पुलिस मे तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया गया है. सोमवार को लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
Rss कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी @prachiIPS द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/Y3CZOSxXtH
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) June 7, 2022
बता दें कि सुलतानपुर के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी थी. धमकी मिलने के बाद से ही एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई थी. मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा.
उत्तर प्रदेश के इन दोनों के अलावा इस धमकी भरे मैसेज में कर्नाटक में भी 4 अलग-अलग जगहों पर स्थित आरएसएस कार्यालयों का जिक्र है. अवध प्रांत के पदाधिकारी ने ये धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी.