10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LAVA का धमाका, ला रही है Blaze सीरीज के सस्ते स्मार्टफोन

कंपनी 'ब्लेज' नाम से एक स्मार्टफोन शृंखला लेकर आयेगी. इस शृंखला में स्मार्टफोन की कीमत दस हजार रुपये होगी और ग्राहकों को उनके घर पर मोबाइल ठीक करने की सेवाएं मिलेंगी.

Cheaper Affordable Smartphone: घरेलू मोबाइल उपकरण कंपनी लावा इंटरनेशनल 10,000 रुपये से कम मूल्य वाले स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी नये डिजाइन पर ध्यान दे रही है और साथ ही घर के दरवाजे पर सेवाएं देने की तैयारी कर रही है.

लावा इंटरनेशल के अध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने बताया कि कंपनी ‘ब्लेज’ नाम से एक स्मार्टफोन शृंखला लेकर आयेगी. इस शृंखला में स्मार्टफोन की कीमत दस हजार रुपये होगी और ग्राहकों को उनके घर पर मोबाइल ठीक करने की सेवाएं मिलेंगी.

Also Read: Lava Agni 5G: लावा लाया सबसे महंगा स्मार्टफोन, खूबियों में अब भी है सबसे सस्ता

रैना ने कहा, हमने अग्नि शृंखला स्मार्टफोन के लिए ‘ग्राहक संबंध प्रबंधक’ की अवधारणा पेश की है. इसमें ग्राहकों को उनके स्मार्टफोन के किसी भी मसले के लिए एक व्यक्ति की सेवाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा, हम इसी पेशकश को आगे बढ़ाते हुए ब्लेज शृंखला के साथ आ रहे हैं. हम इस नयी पेशकश को देशभर में 2,000 कर्मचारियों के साथ शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

रैना ने कहा कि कंपनी सेवा केंद्र की अवधारणा को खत्म करना चाहती है. इसमें ग्राहक को एक दुकान से फोन खरीदने के बाद स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए सेवा केंद्र पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने कहा कि लावा अपनी सेवाओं के लिए अपने आंतरिक संसाधनों को तैयार करेगी और तीसरे पक्ष की कंपनियों के साथ भी भागीदारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें