Jharkhand News: कोडरमा के चंदवारा क्षेत्र में अवैध क्रशर और आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इस मामले में जहां जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने थाम और करौंजिया में छापामारी अभियान चलाकर सात क्रशर इकाईयों को ध्वस्त किया, वहीं चंदवारा प्रखंड के छोटकी धमराय में अवैध आरा मिल पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर काफी मात्रा में लकड़ी जब्त की है. जब्त लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है.
सात अवैध क्रशर के खिलाफ कार्रवाई
अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सोमवार को एक बार फिर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम और करौंजिया में अवैध रूप से संचालित सात क्रशर इकाईयों को ध्वस्त कर दिया गया. टीम की इस कार्रवाई से इलाके में हडकंप है. अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर खनन विभाग की ओर से सातों क्रशर संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
अवैध खनन में लगे लोगों पर लगातार होगी छापामारी
जानकारी के अनुसार, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, एसीएफ गौर सिंह मुंडा, दंडाधिकारी अर्जुन कुमार, सीओ रामरत्न वर्णवाल के नेतृत्व में टीम ने थाम और करौंजिया में छापामारी की. इस दौरान थाम में अवैध रूप से संचालित पांच क्रशर एवं करौंजिया में दो क्रशर इकाईयों के आधारभूत संरचना, मशीन घर आदि को बुलडोजर एवं जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई होगी. छापामारी दल में पदाधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, वन रक्षी सुमित कुमार, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
इन पर दर्ज किया गया केस
इस मामले में थाम मौजा में अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर पुरनाथाम निवासी लखन यादव, करियावर निवासी विनोद राणा, भटबिगहा निवासी त्रिलोकी यादव, पुरनाडीह निवासी कारू यादव, भटबिगहा निवासी नाथु यादव और करौंजिया मौजा में अवैध क्रशर संचालन को लेकर छोटकी करौंजिया निवासी पवन यादव एवं राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर खनन पदाधिकारी ने चंदवारा थाना में आवेदन दिया है. इसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.
बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
इधर, अवैध बालू कारोबार पर कार्रवाई करते हुए सीओ रामरत्न वर्णवाल ने बालू लोडेड दो ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टरों को सुरक्षा के तौर पर चंदवारा थाना में रखा गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया है.
अवैध आरा मिल में छापा, डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त
दूसरी ओर, वन विभाग की टीम ने सोमवार को चंदवारा प्रखंड के छोटकी धमराय में अवैध आरा मिल संचालन की सूचना पर छापामारी की. हालांकि, छापामारी की भनक लगते ही आरा मिल संचालक आरा मशीन को खोलकर ले भागने में सफल रहा. ऐसे में टीम वहां से सिर्फ लकड़ी ही जब्त कर पायी. जब्त लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में वन विभाग ने अवैध आरा मिल संचालन के आरोप में छोटकी धमराय निवासी सकलदेव यादव को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया है.
लाखों की लकड़ी जब्त
जानकारी के अनुसार, डीएफओ सूरज कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि डैम ओपी क्षेत्र के छोटकी धमराय में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर डीएफओ ने गझंडी वन प्रक्षेत्र के रेंजर रामबाबू कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया. सूचना पर जब विभागीय टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही छापामारी की भनक आरा मिल संचालक को लग गयी. अानन-फानन में आरा मिल मशीन को खोलकर भागने में सफल रहा. रेंजर के नेतृत्व में गई टीम ने मौके पर से विभिन्न प्रजाति की काफी मात्रा में लकड़ी को जब्त किया. रेंजर ने बताया कि अवैध आरा मिल संचालन को लेकर केस दर्ज किया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.