भोपाल: दसवीं की टॉपर रही वनिशा पाठक (Vanisha Pathak) को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से कानूनी नोटिस जारी कर ब्याज के साथ जुर्माना चुकाने को कहा है. दरअसल उनके माता-पिता की कोविड के दौरान मौत हो गई थी, जिन्होंने एलआईसी से 29 लाख रुपये का होम लोन लिया था. वनिशा की बोर्ड परिक्षा में 98.8 प्रतिशत नंबर आए थे. तब वनिशा ने अपने पिता को याद करते हुए एक कविता ‘I’ll stand tall without you, Papa’ लिखी थी, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की थी.
Also Read: कोरोना में अनाथ हुए पटना के बच्चों से पीएम मोदी ने किया संवाद, मिलेगा 4000 रुपये का स्टाइपेंड
वनिशा के पिता जीतेंद्र पाठक ने एलआईसी से कर्ज लिया था, जिसे चुकाने के लिए एलआईसी (LIC) से समय की मांग की थी, पर अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भोपाल कार्यालय स्थित अधिकारियों से इस संबंध में बात की, तो अधिकारियों ने कहा कि आवेदन को केंद्रीय कार्यालय भेजा दिया गया है. हालांकि अधिकारियों ने पिता की मौत के बाद कहा था कि वनिशा जब तक 18 साल की नहीं हो जाती हैं, तब तक उन्हें किसी प्रकार का भुगतान के लिए नोटिस जारी नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद एलआईसी ने नोटिस में ब्याज के साथ जुर्माना भी देने की बात कही है.
वनिशा के मामा ने कहा कि एलआईसी ने नोटिस में फाइन वसूलने की बात कही है. 29 लाख रुपये चुकाने के लिए 2 फरवरी 2022 को आखिरी नोटिस मिली थी. तब वनिशा ने एलआईसी को लिखे पत्र में कहा था कि मेरे पिता मिलियन डॉलर राउंड टेबल कल्ब और एक प्रसिद्ध बिमा कल्ब के सदस्य थे. उन्होने कहा कि मै और मेरा भाई नाबालीग हैं और कोविड अनाथ हैं. इसलिए बकाया का भुगतान तब ही किया जा सकता है जब मैं 18 साल की हो जाऊं.
उनकी माता सीमा पाठक और पिता जीतेंद्र पाठक की मृत्यु कोरोना के दूसरी लहर के दौरान हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वनिशा के पिता जीतेंद्र पाठक एलआईसी के एजेंट थे, और उन्होंने अपने कार्यालय से 29 लाख रुपये का होम लोन लिया था. वनिशा फिलहाल 17 साल की हैं, और उनका एक छोटा भाई भी है. जिसकी देखरेख वे स्वंय कर रही हैं.