CM Yogi Adityanath Birthday: देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज 50 साल के हो गए. आज उनका 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पूरे प्रदेश अलग-अलग संगठनों अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रखी है पर खास बात यह है कि सीएम योगी अपना जन्मदिन खुद नहीं मनाते. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक सभी ने शुभकामनाएं दी. वहीं इन शुभकामनाओं में सबसे खास रहा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की बधाई.
Birthday greetings to UP’s dynamic Chief Minister @myogiadityanath Ji. Under his able leadership, the state has scaled new heights of progress. He has ensured pro-people governance to the people of the state. Praying for his long and healthy life in service of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2022
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी सीएम योगी को बधाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.” इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना है.
उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।@myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 5, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. रष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं. बता दें कि राष्ट्रपति कोविन्द दो दिवसीय गोखपुर दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा,’यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई. उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है.
Also Read: CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक सन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर
बता दें कि आज सीएम योगी का 50वां जन्मदिन है. उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे. गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं इसी साल 2022 के वे दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए.