14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव, बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है. मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग इससे जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. दरअसल, उनका यह बयान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा अर्थशास्त्री सरदार सिंह जोहल के उस सुझाव का समर्थन किए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें बलकौर को संगरूर लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित कराने की बात कही गई थी.

मेरा चुनाव लड़ने का नहीं कोई इरादा: बलकौर सिंह

बता दें कि दिवंगत पंजाबी गायक मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के बाद बलकौर सिंह ने कहा कि जब वह सोशल मीडिया पर इस तरह की विभिन्न चर्चाओं को देखते हैं तो उन्हें दुख होता है. उन्होंने लोगों से कहा कि इन पर ध्यान मत दो.

अभी ठंडी नहीं पड़ी मेरे बेटे की चिता की आग

बलकौर ने कहा कि मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है. मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए बलकौर सिंह ने लोगों से 8 जून को अपने बेटे के भोग कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि वह अपने विचार साझा करेंगे. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अपने फेसबुक पेज पर जाने-माने अर्थशास्त्री ने कही ये बात

इससे पहले शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर जाने-माने अर्थशास्त्री जोहल ने लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. उन्होंने कहा था कि समाज ने एक सशक्त और लोकप्रिय आवाज खो दी. यह एक सांस्कृतिक नुकसान है. माता-पिता के लिए नुकसान अकल्पनीय है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. मूसेवाला के माता-पिता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, जोहल ने कहा था कि मुझे लगता है कि यह थोड़ा मददगार हो सकता है यदि सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से संसद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए राजी किया जाए.

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख ने जोहल के विचार का किया था समर्थन

जोहल के ट्वीट के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने जोहल के विचार का समर्थन किया था. संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद खाली हुई थी. वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री मान वर्ष 2014 और 2019 में संगरूर लोकसभा सीट से जीते थे. इस सीट के लिए 23 जून को मतदान होगा, जबकि मतगणना 26 जून को होगी.

Also Read: Jammu Kashmir: उधमपुर बम विस्फोट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के एक आतंकी समेत 3 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें