16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Voilence: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, अब तक 24 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Kanpur Voilence: कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ STF ने हिंसा के आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया है.

Kanpur Voilence: कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ STF ने हिंसा के आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से कानपुर में हिंसा भड़की, उस मामले में पुलिस ने जफर हयात हाशमी को जिम्मेदार ठहराया है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे पहले रखा गया है.


अब तक 24 लोग गिरफ्तार

कानपुर सीपी विजय सिंह मीणा ने कहा कि अब तक गिरफ्तार किए गए चार लोगों में हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान शामिल हैं. ये सभी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं. हम आगे कोर्ट से उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजने के लिए कहेंगे.

Also Read: UP Lok Sabha By Election: बीजेपी ने आजमगढ़ से निरहुआ, रामपुर से घनश्याम लोधी को दिया टिकट

वहीं इस घटना पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने मामले में अब तक 36 लोगों को नामजद किया है, जबकि 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में कुल तीन FIR दर्ज की गई हैं. कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि इन सब के ख़िलाफ़ गैंगस्टर और NSA एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को ज़ब्त किया जाएगा. कल 18 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी और आज 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तरफ से हाल ही में टीवी पर एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जब एक समुदाय के लोगों ने जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया तो परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में झड़पें हुईं. इन झड़पों में पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे.

वहीं जफर हयात हाशमी के गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने दावा किया है कि जफर हयात को फंसाया जा रहा है. बता दें कि भाजपा प्रवक्ता के बयान आने के बाद हयात जफर हाशमी ने तीन जून को बाजार बंद करने का एलान किया था. वीडियो मैसेज भी जारी किया था. पर्चे बांटकर बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए थे. वहीं कानपुर में बाजार बंदी की आड़ में हजारों लोग जुटाए गए और साजिश रचकर बवाल कराया गया. इस साजिश की भनक पुलिस और प्रशासन को नहीं लग सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें