21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Rover लेकर आयी 8 सीटर Defender 130 SUV, जानें क्या खास है इसमें

ऑल-न्यू लैंड रोवर न्यू डिफेंडर 130 को चार वेरिएंट्स -SE, HSE, एक्स-डायनैमिक और एक्स के साथ-साथ फर्स्ट एडिशन में उतारा गया है. नयी डिफेंडर 130 पांच दरवाजों वाली स्टैंडर्ड डिफेंडर की लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है.

2023 Land Rover Defender 130: लग्जरी कार ब्रांड लैंड रोवर ने अल्ट्रा लॉन्ग आठ-सीटर डिफेंडर 130 एसयूवी से हाल ही में पर्दा उठा दिया है. नयी डिफेंडर 130 पांच दरवाजों वाली स्टैंडर्ड डिफेंडर की लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. बड़ी बॉडी की वजह से यह वाहन हर तरह के काम करने के लिए उपयुक्त है. यूके में इसकी ऑन-रोड कीमत 73,895 यूरो रखी गई है.

ऑल-न्यू लैंड रोवर न्यू डिफेंडर 130 के चार वेरिएंट्स

2023 डिफेंडर 130 एसयूवी को सेडोना रेड कलर में पेश किया गया है. इसके अलावा, ग्राहकों के लिए इस बड़ी एसयूवी का ब्राइट पैक ऑप्शन भी रखा गया है. इसमें 11.4 इंच का पीवी प्रो टचस्क्रीन, केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्लस सिस्टम और स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन लगाया गया है. ऑल-न्यू लैंड रोवर न्यू डिफेंडर 130 को चार वेरिएंट्स -SE, HSE, एक्स-डायनैमिक और एक्स के साथ-साथ फर्स्ट एडिशन में उतारा गया है.

Also Read: Jaguar F-Pace SUV नये रंग-रूप में भारत में लॉन्च, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल्स

तीन कॉम्बिनेशंस में उपलब्ध

पहला ए़डिशन रंगों और थीम के आधार पर तीन कॉम्बिनेशंस में उपलब्ध है. यह एचएसई स्पेसिफिकेशन पर बेस्ड है, लेकिन इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सेकेंड और थर्ड रो सीटिंग, मेरिडियन साउंड सिस्टम, ड्राइवर असिसटेंट पैक और प्राइवेसी ग्लास जैसे उपकरण दिये गए हैं.

लैंड रोवर डिफेंडर के मेकैनिकल कॉन्फिगरेशंस

नयी लैंड रोवर डिफेंडर के मेकैनिकल कॉन्फिगरेशंस की बात करें, तो डिफेंडर 130 इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन के विकल्प के साथ आता है, जिसमें P300 और P400 माइल्ड-हाइब्रिड इंजेनियम पेट्रोल इंजन और D250 और D300 डीजल इंजन शामिल हैं. कार के सभी वेरिएंट्स इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव (IAWD) सिस्टम से लैस हैं और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें