22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार से कम में आते हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

Best Smartphone Under 20000: इंडियन मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो 20,000 से कम कीमत पर सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी प्रोपोजीशन के साथ आते हैं.

Best Smartphones Under 20,000: भारतीय मार्केट स्मार्टफोन बायर्स एक लिए एक खजाने के जैसा है. हर ब्रांड में हर प्राइस रेंज के स्मार्टफोन्स अवेलेबल हैं. आपकी जरुरत आपका बजट जैसा भी हो आपके लिए ऑप्शन मौजूद है. आज हम बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स के बारे में बात करने वाले हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स 20 हजार से कम कीमत पर अवेलेबल हैं और बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की केटेगरी में आते है. इस लिस्ट में Samsung Galaxy F23 5G, Moto G71 5G, Redmi Note 11T 5G, iQOO Z3 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Samsung Galaxy F23

Samsung की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है. यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रॉसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon का 750G का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मंगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 12 के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ दूसरे सभी जरुरी सेंसर्स भी मिल जाते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 17,000 रुपये रखी गयी है.

Moto G71 5G

Moto के स्मार्टफोन उनके क्लीन Android एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं. अगर आपको कम से कम ब्लॉटवेयर चाहिए तो आप Moto के स्मार्टफोन्स ले सकते हैं. Moto के इस स्मार्टफोन में 6.40 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 ओक्टा कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में 2 वेरिएंट दिए गए हैं. इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है. Moto G 71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया और और साथ ही में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. इसमें कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन के लिए आपको 18,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Also Read: OnePlus 10R से लेकर Vivo X80; ये हैं भारत के सबसे Affordable Flagship Smartphone, देखें पूरी लिस्ट
Redmi Note 11T 5G

Redmi के स्मार्टफोन्स कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन देने के लिए जाने जाते हैं. इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. इस स्क्रीन में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. यह स्मार्टफोन Android 11 के साथ आता है और इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन दिया गया है और वहीं इसमें आपको 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाते है. कंपनी ने इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. इस फोन में भी आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन को आप 18,999 में खरीद सकेंगे.

iQOO Z3

iQOO के स्मार्टफोन्स परफॉरमेंस को टारगेट करके बनाये जाते हैं. इन स्मार्टफोन्स में जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिल जाता है. इस फोन में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. इसका स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें Snapdragon 768G प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन Android 11 के साथ आता है.इस स्मार्टफोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें 6GB RAM और 8GB RAM और 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4400mAh की बैटरी के साथ आता है और 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 19,990 रुपये है.

Also Read: Upcoming Smartphones: इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं ये धाकड़ मोबाइल फोन, डालें एक नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें