24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: पुलिस ने 24 घंटे में किया सिपाही की हत्या का खुलासा, बदले की आग में जल रही प्रेमिका ने…

Kanpur Crime News: सिपाही देश दीपक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने मर्डर के 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को सीवान (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया है.

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सिपाही की हत्या का मामला आखिर सुलझ गया है. सिपाही देश दीपक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने कत्ल के 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को सीवान (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी रही है. वहीं घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

कॉल रिकॉर्ड से सुलझा हत्याकांड का मामला 

दरअसल, बिल्हौर थाने में 2019 से तैनात सिपाही देश दीपक थाने से कुछ दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था. बीते बुधवार को कमरे में ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी. गुरुवार सुबह उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं इस पूरी घटना के खुलासे के लिए छह टीमों को लगाया गया. सीडीआर और सर्विलांस से पता चला कि सीवान की एक युवती से सिपाही देश दीपक की काफी बातचीत होती थी. कत्ल की रात युवती की लोकेशन भी बिल्हौर पाई गई.

फेसबुक के जरिए हुई दोनों के बीच दोस्ती

पुलिस की सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीम गुरुवार को ही सीवान (बिहार) के लिए रवाना हो गई. वहां पुलिस ने लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही की फेसबुक के जरिए लालसा से दोस्ती हुई थी. उसके बाद से लालसा का बिल्हौर आना जाना शुरू हो गया.

देश दीपक से शादी करना चाहती थी प्रेमिका

मिली जानकारी के अनुसार, देश दीपक की प्रेमिका लालसा उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन वह उसे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा, और शादी की बात को टालता रहा, आखिर में सिपाही ने कहीं और विवाह कर लिया. मृतक सिपाही की प्रेमिका को यह बात नगवार गुजरी, और फिर लालसा ने उसे सबक सिखाने का मन बना लिया और मौके की तलाश शुरू कर दी.

साथ रहने वाले सिपाही ने कुछ भी कहने से किया इनकार

मृतक सिपाही की प्रेमिका इससे पहले भी हत्या के इरादे से बिल्हौर आई थी, लेकिन तब देश दीपक छुट्टी पर था. आखिर में उसे जब मौका मिला तो उसने साथियों के साथ मिलकर सिपाही की हत्या कर दी. हालांकि, मामला तब उलझ गया, जब साथ रहने वाले सिपाही ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. फिलहाल, इस मामले की भी जांच जारी है.

गांव में मचा मातम

बिल्हौर में तैनात रहे फिरोजाबाद, जसराना थानाक्षेत्र के दयापुर निवासी सिपाही देश दीपक का शल गुरुवार देर रात शव गांव पहुंचा. शुक्रवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रमोद कुमार के पुत्र देशदीपक (30) साल 2018 में भर्ती हुए था. वह हाथरस में प्रशिक्षण लेने के बाद कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें