16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से गंगोत्री कुजूर को मिला टिकट

बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को मांडर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद आज पार्टी ने उनके नाम की घोषणा कर दी. इससे पहले गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर सीट से पर्चा भरा है.

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गंगोत्री कुजूर के नाम पर मुहर लगा दी है. बीजेपी ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में पार्टी की मीटिंग हुई थी. जिसमें संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी थी और नामों की अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी गयी थी.

महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर शिल्पी नेहा तिर्की हैं मैदान में

बीजेपी ने मांडर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. गंगोत्री कुजूर बीजेपी की कैंडिडेट बनायीं गयीं हैं. इससे पहले बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था. बता दें इससे पहले गंगोत्री कुजूर मांडर विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं. 2014 में वो बंधु तिर्की को हराकर पहली बार विधायक बनी थीं.

Also Read: मांडर विधानसभा उपचुनाव: UPA ने दिखायी एकता, CM हेमंत सोरेन ने कांग्रेस में बढ़ाया उत्साह

23 जून को होना है मतदान

इस सीट पर 23 जून को मतदान होना है. बंधु तिर्की को एक मामले में सजा मिलने के बाद से सदस्यता समाप्त हो गयी है. इसके बाद से विधानसभा का यह सीट रिक्त है. बंधु तिर्की इस सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. तीनों बार अलग-अलग दल से चुनाव जीते हैं. सजायाफ्ता होने के कारण श्री तिर्की इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं.

कांग्रेस का रहा है दबदबा

मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की पकड़ शुरू से ही मजबूत रही है. कांग्रेस ने इस सीट पर पहली बार 1972 में चुनाव जीता था. उस वक्त श्रीकृष्ण भगत कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में थे. तब लेकर अब तक 5 बार कांग्रेस के प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है, जबकि भाजपा ने सिर्फ एक बार चुनाव जीता है.

कब कौन रहे विधायक  पार्टी 

1957 राम विलास प्रसाद जेएचपी

1962 पॉल दयाल झापा

1967 करमचंद भगत स्वतंत्र

1972 श्रीकृष्ण भगत कांग्रेस

1977 करमचंद भगत कांग्रेस

1980 करमचंद भगत कांग्रेस

1985 गंगा भगत कांग्रेस

1990 करमचंद भगत जद

1995 विश्वनाथ भगत झामुमो

2000 देव कुमार धान कांग्रेस

2005 बंधु तिर्की यूजीडीपी

2009 बंधु तिर्की जेएचजेएएम

2014 गंगोत्री कुजूर भाजपा

2019 बंधु तिर्की झाविमो

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें