Layer Shot Ad Controversy: बॉडी स्प्रे लेयर शॉट का विवादित विज्ञापन का मामला अब तूल पकड़ चुका है. सरकार ने कंपनी के इस विज्ञापन को लेकर सख्त कदम उठाये हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने बॉडी स्प्रे शॉट के विवादित विज्ञापन को तुरंत रोकने के आदेश जारी कर दिये हैं. मंत्रालय ने अपने आदेश में यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (Twitter) को अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे विज्ञापनों को तुरंत हटाने के लिए कहा है. यही नहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने इस विज्ञापन के लिए जांच के आदेश भी दे दिये हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से अपने मंच से डिओडरेंट (डिअो) ब्रांड के उस विज्ञापन से जुड़े वीडियो हटाने को कहा है, जिसने ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर’ आक्रोश पैदा किया है. ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि यह वीडियो ‘शालीनता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक’ हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन हैं.
I&B Ministry asks Twitter, YouTube to take down "derogatory (Layer'r Shot) ad circulating on social media." pic.twitter.com/9aFUlKf97z
— ANI (@ANI) June 4, 2022
डिओ ब्रांड के विज्ञापन से जुड़े वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर एक डिओ ब्रांड का अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है.
मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन से जुड़े सभी वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा है. ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने भी संबंधित वीडियो को अपने दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाया है. मंत्रालय के मुताबिक, एएससीआई ने विज्ञापनदाता को संबंधित विज्ञापन को तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Advertisement Controversy: डिओडरेंट के विज्ञापन पर मचा बवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया आदेश