16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : नेतरहाट आवासीय विद्यालय एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, जानिए कब होगा फिजिकल टेस्ट

देश के बेहतरीन आवासीय विद्यालयों में एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा जैक ने ली थी. लिए गए टेस्ट का रिजल्ट नेतरहाट आवासीय विद्यालय के वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया गया है. इस टेस्ट में विभिन्न कैटेगरी के तहत 100 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Admission News : देश के बेहतरीन आवासीय विद्यालयों में शामिल नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए लिये गये टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गयी थी. लिए गए टेस्ट का रिजल्ट नेतरहाट आवासीय विद्यालय के वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया गया है. इस टेस्ट में विभिन्न कैटेगरी के तहत 100 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है. अब एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. विद्यालय प्रशासन की ओर से अभी फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तारीख घोषित नहीं किये गये हैं. विद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि स्टूडेंट्स इसके लिए स्कूल वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें.

अनारक्षित श्रेणी के 40 स्टूडेंट्स सफल घोषित

इस एडमिशन टेस्ट में कुल 100 स्टूडेंट्स सफल घोषित किये गये हैं. इसमें अनारक्षित श्रेणी से 40, इडब्ल्यूएस से 10, एससी से 10, एसटी से 26, बीसी I से 08 और बीसी II श्रेणी से 06 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं. वर्ष 2021-22 के लिए यह परीक्षा छह मार्च को ली गयी थी. स्कूल प्रबंधन ने अपने नोटिस में कहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद ही एडमिशन कंफर्म किया जायेगा. बताते चलें कि इस स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर कई बार फर्जीवाड़े की बात सामने आयी है. इसे रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सख्ती से पूरा करने की बात कही है.

100 सीटों के लिए होता है एडमिशन टेस्ट

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के क्लास छह में एडमिशन के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा ली जाती है. परीक्षा के माध्यम से क्लास 6 में 100 सीटों पर नामांकन होता है. नामांकन के लिए कई शर्तें निर्धारित की गयी हैं. इसके तहत विद्यार्थियों के अभिभावकों का झारखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. आवेदन के बाद छात्रों की सूची जारी की जाती है. इस पर आवेदकों से आपत्तियां मांगी जाती हैं. आपत्तियों की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद संबंधित आवेदन अंतिम रूप से रद्द किये जाते हैं. बताते चलें कि पहले यह यह परीक्षा 23 जनवरी को ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. जिसे छह मार्च को राज्य के विभिन्न प्रमंडल में बनाये गये केंद्रों में ली गयी.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय को जानें

प्रकृति की गोद में संचालित हो रहे नेतरहाट आवसीय विद्यालय की स्थापना नवम्बर 1954 में हुई थी. चार्ल्स जेम्स नेपियर इसके पहले प्रिंसिपल बने थे. पहले सत्र में 60 बच्चों ने नामांकन लिया था. राज्य सरकार द्वारा स्थापित और गुरुकुल की तर्ज पर बने इस स्कूल में अभी भी प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर ही नामांकन होता है. इस आवासीय विद्यालय में छठी से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है. यह स्कूल अब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. इस स्कूल ने अपने स्थापना काल से लेकर अब तक तीन हजार से अधिक आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर एवं शिक्षाविद् दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें