18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : प्रदूषण नियंत्रण के लिए निगम को 71 करोड़ की योजना स्वीकृत, खर्च हुए 16 करोड़ रुपये

शहर के प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम को 188 करोड़ मिला है. 71 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिली है. एक साल बीत गये और मात्र 16 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. शेष योजनाएं या तो टेंडर प्रोसेस में है या अबतक डीपीआर नहीं बना है.

Dhanbad News : शहर के प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम को 188 करोड़ मिला है. 71 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिली है. एक साल बीत गये और मात्र 16 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. शेष योजनाएं या तो टेंडर प्रोसेस में है या अबतक डीपीआर नहीं बना है. 9.50 करोड़ का स्प्रिंकलर, मैकेनिकल स्वीपर मशीन व नाला सफाई के लिए डेसलेगिंग मशीन जेम पोर्टल से खरीदी गयी. नौ करोड़ के प्लांटेशन व ग्रीन पैच काम होना है. टेंडर फाइनल हो गया है, लेकिन अब तक संवेदक को काम अवार्ड नहीं किया गया है. दूसरी ओर 17 करोड़ के सीएंडडी, एफएसटीपी व बायो मेडिकल के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. यही स्थिति रही तो नगर निगम को आगे फंड लेने में मुश्किल हो सकती है.

आइएसएम आइआइटी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रहा मदद

पर्यावरण को शुद्ध करने में आइआइटी आइएसएम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहायक की भूमिका में काम कर रहे हैं. पांच साल की योजना है. केंद्र सरकार ने पहले चरण में 188 करोड़ का फंड दिया है. 31 मार्च 2022 तक 188 करोड़ रुपया खर्च करना है. एक साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम 71 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाया है. 188 करोड़ खर्च करने के बाद नगर निगम आगे के फंड के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र देगा. इसके बाद सरकार फंड रिलीज करेगी.

16 करोड़ से ग्रीन पैच व प्लांटेशन करेगा निगम

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पांच साल तक प्रदूषण नियंत्रण पर योजनाएं चलायी जायेगी. पांच साल के एक्शन प्लान में शहर की सड़क के किनारे जगह-जगह ग्रीन पैच व प्लांटेशन की योजना है. वार्ड नंबर 20 व वार्ड नंबर 31 में 1.86 करोड़ से ग्रीन पैच होगा. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. ग्रीन पैच के लिए छाताटांड़ से बैंक मोड़ व धनसार से सिंदरी की सड़क का भी चयन किया गया है. सड़क के दोनों किनारे जहां खाली जगह है, उसे ग्रीन पैच किया जायेगा. इसके अलावा 10 करोड़ का फेवर ब्लॉक भी बिछाया जा रहा

एक साल में हुए काम

10 करोड़ का पेवर ब्लॉक लगा

3.20 करोड़ से खरीदा गया तीन सुपर सेक्शन डेसलेगिंग मशीन

1.95 करोड़ से खरीदा गया वाटर स्प्रिंकलर

1 करोड़ से खरीदा गया तीन छोटा स्वीपिंग मशीन

40 लाख से खरीदा गया बॉबकेट

ये योजनाएं प्रोसेस में

सीएनडी प्लांट : 7 करोड़

एफएसटीपी :4.50 करोड़

विद्युत शवदाह गृह : 2 करोड़

8 तालाब :3.50 करोड़

पौधरोपण : 09 करोड़

ग्रीन पैच : 1.86 करोड़

ब्लैक टॉप : 10 करोड़

4 प्ले ग्राउंड : 8 करोड़

एयर क्वालिटी मोनेटरिंग सस्टिम : 8.25 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें