UPSC Prelims Exam 2022: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2022 कल यानी 5 जून को होने जा रही है. परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन देश भर के परीक्षा केंद्र पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा. परीक्षा 2 शिफ्ट में संपन्न होगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और सेंटर पर कौन-सी चीजें ले जाने पर बैन है जान लें.
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित पूरी गाइडलाइन अच्छी तरह से पढ़ कर समझ लें ताकि लास्ट मिनट किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें. परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंच जाएं. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों का सेंटर पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक चलेगी. पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्र पर एंट्री सुबह 9:20 बजे तक खुली रहेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे 4:30 बजे तक आयोजित होगी. इस शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्र की एंट्री दोपहर 2:20 तक खुली रहेगी.
-
एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचना होगा.
-
सभी अभ्यर्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
-
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित है.
-
दोनों पेपरों में निगेटिव मार्किंग होगी.
-
आसंर देने के लिए सिर्फ काले पेन का इस्तेमाल करें, किसी अन्य रंग के पेन से दिए गए आंसर चेक नहीं होंगे.
-
यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट अपने साथ ले जाना न भूलें.
-
ओरिजनल फोटो आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट अपने साथ जरूर रखें.
-
ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं.
-
PwDB कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को अलग से एडमिट कार्ड ले जाने की जरूरत होगी.
-
स्क्राइब उम्मीदवारों को भी एक स्क्राइब सर्टिफिकेट ले जाना जरूरी है.
Also Read: UPPCL PO recruitment 2022: पर्सनल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन शुरू, योग्यता, वेतन समेत पूरी डिटेल जानें
बता दें कि यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी थी. यूपीएससी ने एग्जाम कैलेंडर पहले ही जारी कर दिए थे. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2022 का आयोजन IAS, IFS और IPS समेत केंद्र सरकार की संबद्ध अन्य सेवाओं के लिए किया जाता है.