9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ Test: लॉर्ड्स में एक दिन में गिरे 17 विकेट, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने उठाये सवाल

England vs New Zealand Test: लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल के पहले ही दिन इस मैदान पर 17 विकेट गिरे हैं. एक दिन में इतने ज्यादा विकेट गिरने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने सवाल खड़े किये हैं.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन काफी सुस्त शुरुआत हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गयी. इसके बाद पहले ही दिन इंग्लैंड ने 116 रन पर अपने सात विकेट खो दिये. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लॉर्ड्स में एक दिन में 17 विकेट गिरने पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने बताया कि तेजी से विकेट गिरने पर भारतीय पिचों की कैसे आलोचना होती है.

वसीम जाफर ने किया ट्वीट

वसीम जाफर ने एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा है कि जब लॉर्ड्स में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो गेंदबाजों के कौशल के बारे में बात होती है. वहीं, जब अहमदाबाद में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो बात परिस्थितियों के बारे में होती है और पिचों की आलोचना की जाती है. उन्होंने सलाम खान का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक बॉलीवुड फिल्म रेडी का एक सॉन्ग ” मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है” लिखा है.

Also Read: वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, भारत की हार के बाद किया था ट्विट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी हुआ था कुछ ऐसा

बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था. यहां टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट खेला गया था. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद भारत की पारी शुरू हुई और भारत पहले दिन 99/3 पर सिमट गया. भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाये.


दो दिन में खत्म हो गया था भारत और इंग्लैंड का मुकाबला

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की टीम 81 रन पर सिमट गयी और भारत ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. यह टेस्ट मैच दो दिन भी नहीं चला. इसके कारण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिच की आलोचना की. उन्होंने उस समय कहा था कि टेस्ट मैचों के लिए ऐसे पिच नहीं बनाये जाने चाहिए, जहां बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं मिले. इसी का जवाब अब वसीम जाफर ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें