16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में अडानी, बिड़ला, हीरानन्दानी और मैथ्यू आइरीज ने किए निवेश के वादे

कार्यक्रम में अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें नये भारत के लिए प्रयास कर रहे दो महान नेताओं का साथ प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का विजन, काम के प्रति निष्ठा, सर्वांगीण विकास की ओर झुकाव प्रेरणादायक है.

Ground Breaking Ceremony 3.0: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में शुक्रवार को तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने 80 हजार करोड़ से अध‍िक की 1406 पर‍ियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस भव्‍य कार्यक्रम में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सहित कई दिग्‍गज भी मौजूद र‍हे. साथ ही, देश के नामी उद्योगपतियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. आइए जानते हैं, देश के बड़े कारोबार‍ियों की नजर में यूपी को लेकर क्‍या व‍िचार है…

अडानी ग्रुप करेगा 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश : गौतम अडानी

कार्यक्रम में अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें नये भारत के लिए प्रयास कर रहे दो महान नेताओं का साथ प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का विजन, काम के प्रति निष्ठा, सर्वांगीण विकास की ओर झुकाव प्रेरणादायक है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश का सर्वाेत्तम प्रदेश बन चुका है. मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रशासन की निर्णय लेने की क्षमता और प्रोफेशनलिज्म सराहनीय है. अडानी ग्रुप द्वारा प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 3.0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी UP के विकास की नींव
‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में यूपी बना उदाहरण : कुमार मंगलम बिरला

आदित्य बिरला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में आज निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है. उत्तर प्रदेश की ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में प्रगति अन्य राज्यों के लिए उदाहरण है. प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई विकास की पहल सराहनीय है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है.

Also Read: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रची गई UP की ‘ग्रोथ स्‍टोरी’, PM मोदी बोले- मिलेंगे रोजगार के हजारों अवसर
हर साल 1000 करोड़ का निवेश करेंगे : निरंजन हीरानन्दानी

हीरानन्दानी समूह के अध्यक्ष निरंजन हीरानन्दानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी डबल इंजन वाले अंदाज में कार्य कर रहे हैं. इसका प्रभाव बुलेट ट्रेन जैसा है. उत्तर प्रदेश में मेरा अनुभव शानदार रहा है. 24 माह से कम समय में डेटा सेंटर का निर्माण किसी भी देश के लिए गर्व की बात है. हीरानन्दानी समूह अगले 5 वर्ष तक हर साल प्रदेश में सिर्फ डेटा सेंटर में 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 3.0: सीएम योगी बोले, यूपी में उद्यमियों-निवेशकर्ताओं को पूरा संरक्षण
उत्तर प्रदेश में बड़े कार्यों को लेकर सुनिश्चित : मैथ्यू आइरीज

कार्यक्रम को फ्रांसीसी कम्पनी एयर लिक्विड के वीपी मैथ्यू आइरीज ने भी संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में काम कर के बेहद उत्साहित हैं. हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं. हम गर्व के साथ भारत में काम करने की अनुशंषा करते हैं. हम उत्तर प्रदेश में बड़े कार्यों को लेकर सुनिश्चित हैं.

Also Read: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुनाई यूपी की तेज रफ्तार की ‘कहानी’
कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी सहित अन्य मंत्रिगण, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी एवं निवेशक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें