24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि अनंतनाग के ऋषिपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मुकाबला कर रहे हैं.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऋषिपोरा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों के अभियान चला रहे हैं. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि अनंतनाग के ऋषिपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मुकाबला कर रहे हैं. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गृहमंत्री ने की जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर घाटी में चुनिंदा तरीके से एक के बाद एक की जा रही हत्याओं के मद्देनजर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख मनोज पांडे तथा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस बैठक में शामिल हुए. मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इस बैठक में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा इंतजाम का विषय भी उठा.

कश्मीर घाटी में एक के बाद एक कई लोगों की हुई हत्या

आतंकवादियों ने घाटी में गैर मुसलमानों, सुरक्षाकर्मियों, एक कलाकार एवं स्थानीय नागरिकों समेत एक के बाद एक कर कई लोगों की हत्या की है. गुरुवार को भी दो अलग-अलग घटनाओं में कश्मीर में एक बैंककर्मी एवं ईंट भट्टा मजदूर की हत्या कर दी गयी, वहीं एक अन्य मजदूर को घायल कर दिया गया. 1 मई के बाद से कश्मीर में बैंककर्मी की हत्या नौंवी तथा श्रमिक की हत्या दसवीं चुनिंदा ढंग से की गयी हत्या थी. दक्षिण कश्मीर के मंगलवार को कुलगाम में आतंकवादियों ने सांबा जिले की एक अध्यापिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 18 मई को बारामूला में आतंकवादी शराब की एक दुकान में घुस गये थे और उन्होंने गोला फेंककर जम्मू क्षेत्र के एक व्यक्ति को मार डाला था एवं तीन अन्य को घायल कर दिया था.

Also Read: Jammu Kashmir: शोपियां में वाहन में विस्फोट के दौरान घायल हुए जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें